सलमान खान ने फरहाना भट्ट को सुनाई खरी-खोटी
Bigg Boss 19 Weekend ka Vaar: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-19 कलर्स पर प्रतिदिन प्रसारित हो रहा है। शो में रोजाना कंटेस्टेंट के बीच तकरार देखने को मिलती है। ऐसे में जब माहौल गर्म हो जाता है तो कुछ कंटेस्टेंट सीमा लांघ कर दूसरे के बारे में कुछ भी अनाप-सनाप बोल जाते हैं। इस हफ्ते का वीकेंड का वार बेहद खास और विवादित रहा, जब शो के होस्ट सलमान खान ने फरहाना भट्ट को उनके अपमानजनक शब्दों और आक्रामक रवैये के लिए सख्त फटकार लगाई।
एपिसोड में सलमान खान ने फरहाना को मजाकिया अंदाज में आईना दिखाने का तरीका चुना। उन्होंने प्रणित मोरे से स्टोर रूम से एक किताब मंगवाई, जिसका नाम रखा गया था कि फरहाना अपशब्द कोश। सलमान ने फरहाना से कहा कि इस किताब में लिखे शब्द ज़ोर से पढ़ें। किताब में दर्ज शब्द थे कि कुत्ता, भिखारी, दो पैसे की, बवासीर अली खान, गंदी नाली का कीड़ा, छह फुट का कचरा। ये सुनकर घरवाले हैरान रह गए और माहौल गंभीर हो गया।
सलमान ने फरहाना से सीधे सवाल किए- “क्या ये आपकी नॉर्मल भाषा है? क्या आप घरवालों से भी ऐसे ही बात करती हैं? आप खुद को पीस एक्टिविस्ट कहती हैं, लेकिन किसी एंगल से भी आप शांति फैलाने वाली नहीं लगतीं। आपका बर्ताव तो आग में घी डालने जैसा है।” सलमान ने यह भी कहा कि फरहाना का घमंड इतना बड़ा है कि वे किसी की बात सुनने को तैयार ही नहीं होतीं।
सलमान खान ने नीलम गिरी और बसीर अली खान से जुड़े विवाद का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने फरहाना से पूछा कि जब उनका और बसीर का झगड़ा हुआ था, तब कोई बीच में नहीं आया। लेकिन जीशान और नीलम की लड़ाई में वह खुद क्यों कूद पड़ीं? सलमान ने तीखे अंदाज में कहा कि आप चलती ट्रेन में कूद गईं, जबकि टिकट आपके पास था ही नहीं।
ये भी पढ़ें- कभी किराए तक के नहीं थे पैसे, अब लग्जरी कारों की मालकिन हैं राधिका आप्टे
फरहाना ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने गुस्से में वह सब कहा। इस पर सलमान खान ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा- “आप गुस्से में कुछ भी बोल देंगी? दिलाऊं मैं आपको गुस्सा?” सलमान ने साफ कर दिया कि गुस्सा कोई बहाना नहीं है, क्योंकि यह शो पूरी दुनिया देख रही है और उनकी असली छवि सबके सामने है। सलमान खान की सख्त डांट के बाद फरहाना भट्ट की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह सचमुच अपने बर्ताव में बदलाव लाती हैं या फिर अपनी पुरानी आदतों से बाज नहीं आतीं। किसी भी हाल में, बिग बॉस का यह सीजन फरहाना के लिए आसान नहीं दिख रहा।