कुनका बानी सौतेली मां, तान्या ने फरहाना को मारा ताना, बिग बॉस 19 में जमकर होगा ड्रामा
Bigg Boss 19 Promo: बिग बॉस 19 ऑन एयर होने के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है। कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले सलमान खान के रियलिटी शो के इस सीजन को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। शो में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। अपकमिंग एपिसोड भी ड्रामे से भरपूर होने वाला है। बिग बॉस ने घर के कंटेस्टेंट्स को टास्क दिया है। अमाल मलिक को गाना गाना है, नीलम गिरी को भोजपुरी गाने पर डांस करना है, तो वहीं प्रणीत मोरे को स्टैंड अप कॉमेडी करनी है। सभी के लिए एक-एक टास्क रखा गया है।
बीते एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बीच टेंशन बढ़ी हुई नजर आ रही थी। नॉमिनेशंस के बाद घर वालों के लिए बिग बॉस ने मजेदार नाइट का इंतजाम किया। जिसमें सभी कुछ ना कुछ परफॉर्म करते हुए नजर आए। जिसका प्रोमो आउट हुआ है। मतलब अपकमिंग एपिसोड में जमकर मस्ती देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें- नॉयना के इरादों से डगमगाएगा तुलसी-मिहिर का रिश्ता, एक्स की एंट्री से बढ़ेगा ड्रामा
अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में आप देख सकते हैं भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी भोजपुरी गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रही हैं। वहीं अमाल मलिक को गाने का टास्क दिया गया है। प्रणीत मोरे को स्टैंड अप कॉमेडी करनी है। इस दौरान प्रणीत मोरे कुनिका को रोस्ट करते हुए नजर आए हैं, उन्होंने बताया है कि कुनिका मां नहीं सौतेली मां बन गई है।
वीडियो में आप देख सकते हैं, कंटेस्टेंट्स एक दूसरे पर तंज करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। तान्या को मौका मिला तो उन्होंने कहा कि मैंने देखा फरहाना भट्ट बाथरूम में सो रही थी। बीते एपिसोड में नॉमिनेशंस की प्रक्रिया दिखाई गई थी। कंटेस्टेंट्स ने उस दौरान एक दूसरे पर खूब तानाकशी की थी। मृदुल तिवारी को कुनिका ने बिन पेंदी का लोटा बताया, तो उन्हें यह बात पसंद नहीं आई, वह नाराज होकर विरोध करते हुए नजर आए। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि बीते एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बीच टेंशन देखने को मिला लेकिन अपकमिंग एपिसोड में आप एक मजेदार नाइट का मजा उठाएंगे क्योंकि सभी कंटेस्टेंट्स यहां परफॉर्म करते हुए नजर आने वाले हैं।