नॉयना के इरादों से डगमगाएगा तुलसी-मिहिर का रिश्ता
KSBKBT 2 Spoiler: टीवी का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। मेकर्स ने हाल ही में नॉयना के एक्स को कहानी में शामिल कर दिया है, जिससे आगे के एपिसोड्स में जबरदस्त ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। नॉयना का इरादा अब और भी खतरनाक हो गया है, वह तुलसी का घर तोड़ने का मन बना लेती है।
शो के अपकमिंग ट्रैक में देखा जाएगा कि गणपति विसर्जन के बाद नॉयना फैसला लेती है कि अब वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ेगी। उधर, मिहिर इस कोशिश में है कि नॉयना अपने एक्स के पास लौट जाए। मिहिर चाहता है कि नॉयना अपनी खुशियां खुद ढूंढे। लेकिन किस्मत और नॉयना की जिद इस रिश्ते को एक अलग मोड़ पर ले जाती है।
दूसरी तरफ नॉयना, परिधि से मिलती है और उसके सामने तुलसी की गलत तस्वीर पेश करती है। नॉयना कहती है कि तुलसी अपने बच्चों से ज्यादा दूसरों को महत्व देती है। परिधि, पहले से ही तुलसी पर गुस्सा होती है और नॉयना इस मौके का पूरा फायदा उठाती है। नॉयना की बातों में आकर परिधि का गुस्सा और भड़क जाता है, जिससे तुलसी के खिलाफ माहौल बनने लगता है।
मिहिर बार-बार नॉयना को आगे बढ़ने और खुश रहने की सलाह देता है। लेकिन नॉयना को यह लगता है कि मिहिर उसके करीब आना चाहता है। इसी गलतफहमी में नॉयना बड़ा कदम उठाने का फैसला करती है। वह सोचती है कि अब वह तुलसी की जगह मिहिर की जिंदगी में अपनी जगह बनाएगी। नॉयना की इन हरकतों का सच जल्द ही तुलसी को भी पता चल जाएगा।
ये भी पढ़ें- अभिरा को मिली केसरी की गलती की सजा, मायरा पर टूटा मुसीबत का पहाड़
तुलसी अब नॉयना से सीधा टकराव करेगी। इधर, नॉयना का एक्स बार-बार उसकी जिंदगी में दखल देगा, जो उसके लिए भी मुश्किलें खड़ी करेगा। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या तुलसी और मिहिर का रिश्ता नॉयना की चालों से एक बार फिर से हिल जाएगा? आने वाले दिनों में शो में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। तुलसी, नॉयना की असलियत जानकर उसके खिलाफ मोर्चा खोल देगी। वहीं, नॉयना अपने एक्स और तुलसी दोनों से लड़ने के लिए तैयार होगी।