
बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट का सफर होगा खत्म? मिड वीक एविक्शन को लेकर कयास तेज
Farhana Bhatt Mid Week Eviction: रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) के आगामी एपिसोड्स में दर्शकों को एक बड़ा झटका लग सकता है। खबरें हैं कि घर में जल्द ही मिड वीक एविक्शन देखने को मिल सकता है, जिसका मतलब है कि कोई एक या दो खिलाड़ी वोट आउट के जरिए तुरंत प्रभाव से बिग बॉस हाउस से बेघर हो जाएंगे।
बीते कुछ हफ्तों से ‘बिग बॉस 19’ में कोई ऐसा बड़ा एविक्शन नहीं हुआ है जिसने घर के अंदर और बाहर दोनों जगह हलचल मचाई हो। बशीर अली के एविक्शन के बाद से शो में कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ है, लेकिन अब आने वाले दिनों में यह समीकरण बदल सकता है। जहां इस वीकेंड का वार में एक सदस्य का एविक्शन होगा, वहीं दूसरी तरफ यह खबर सामने आ रही है कि इसी हफ्ते मिड वीक एविक्शन के माध्यम से कुछ और खिलाड़ियों का सफर खत्म हो जाएगा।
‘बिग बॉस’ से जुड़ी खबरें जारी करने वाले प्लेटफॉर्म बिग बॉस 24x7 ने सोशल मीडिया पर इस संभावित एविक्शन की जानकारी दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “बिग बॉस 19 में तापमान बढ़ने लगा है। मिड वीक एविक्शन हो सकता है। इस बुधवार को तैयार रहिए एक शॉकिंग एलिमिनेशन के लिए, जिसमें घरवाले एसेम्बली रूम में किसी एक खिलाड़ी को वोटिंग के जरिए बाहर कर देंगे।”
ये भी पढ़ें- ‘एक्साइटेड नहीं थी, डर में करनी पड़ी शादी’, पवन सिंह पर पत्नी ज्योति सिंह का नया खुलासा
इस पोस्ट में यह भी बताया गया है कि इस बार किसी तरह का नॉमिनेशन नहीं होगा, बल्कि सीधे वोट-आउट होगा। इस ऐलान ने दर्शकों के बीच उत्साह और उत्सुकता बढ़ा दी है कि अब किसका सफर इस ड्रामाई मोड़ पर खत्म होगा।
‘बिग बॉस’ के इतिहास में पहले भी मिड वीक एविक्शन हो चुके हैं, और अब इस हफ्ते किसका सफर खत्म होने जा रहा है, इसका जवाब दर्शकों को जल्द ही मिल जाएगा। हालांकि, इससे पहले ही सोशल मीडिया पर कयासों का सिलसिला शुरू हो गया है।
एक फॉलोअर ने कमेंट सेक्शन में लिखा है कि फरहाना भट्ट के बाहर होने का चांस सबसे ज्यादा है। एक यूजर द्वारा करवाई गई वोटिंग में भी सबसे ज्यादा लोगों ने फरहाना के नाम पर ही वोट किया है, और दूसरे नंबर पर शहबाज़ हैं। मृदुल तिवारी के लिए भी काफी वोट आए हैं।
पिछले कुछ हफ्तों से तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट का गेम काफी फीका और कटा-कटा चल रहा है। दोनों घर में अपनी उपस्थिति उस तरह से दर्ज नहीं करा पा रही हैं, जिसकी उम्मीद एक मजबूत कंटेस्टेंट से की जाती है। इस बात की संभावना कम ही है कि वे अब अपने गेम में कोई बड़ा बदलाव कर पाएंगी। फिलहाल, सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मिड वीक एविक्शन में बिग बॉस 19 से किसका सफर खत्म होने जा रहा है।






