बिग बॉस 19 में छिड़ी जंग
Bigg Boss 19 twist: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हर दिन नई तकरार और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो के ताजा एपिसोड में दर्शकों ने एक बार फिर जबरदस्त ड्रामा देखा, जब वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर और तान्या मित्तल के बीच एक टास्क के दौरान तीखी नोकझोंक हो गई। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि तान्या की आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने टास्क बीच में ही छोड़ दिया।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि एक फिजिकल टास्क के दौरान मालती और तान्या के पैर एक साथ बंधे होते हैं और दोनों को एक साथ आगे बढ़ना होता है। लेकिन टास्क के दौरान तान्या अचानक भड़क जाती हैं और मालती पर आरोप लगाती हैं कि वह शो में आने के बाद से ही उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश कर रही हैं।
इस पर मालती चाहर ने पलटवार करते हुए कहा कि तान्या को अपने व्यवहार पर ध्यान देना चाहिए ताकि बाहर उनका परिवार शर्मिंदा न हो। यह सुनते ही तान्या भावुक हो जाती हैं और रोने लगती हैं। उन्होंने मालती से कहा कि उनके परिवार को इस बहस में न घसीटा जाए। गुस्से में आकर तान्या ने टास्क बीच में ही छोड़ दिया, जिससे मालती यह टास्क जीत जाती हैं।
घटना के बाद तान्या अपने दोस्त और साथी प्रतियोगी जीशान कादरी से अपना दुख शेयर करती हैं। वह कहती हैं कि मालती के कटाक्ष उन्हें बहुत बुरा लगे और वह इस तरह के व्यक्तिगत हमले झेल नहीं पा रही हैं। जीशान ने तान्या को शांत करते हुए कहा कि मालती जानबूझकर उन्हें उकसाने की कोशिश कर रही हैं और उन्हें इस तरह की चालों में नहीं फंसना चाहिए।
दूसरी ओर, मालती चाहर ने घर के अन्य सदस्यों से बातचीत में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि तान्या मित्तल ने छोटी-सी बात को बेहद बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया और अनावश्यक ड्रामा बनाया। उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी को नीचा दिखाना नहीं था, बल्कि सिर्फ टास्क जीतना था। मालती चाहर के आने के बाद से ही घर का माहौल और भी ज्यादा विवादास्पद और दिलचस्प हो गया है।