बिग बॉस 18 ग्रैंड फिनाले वोटिंग ग्राफ (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान का कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 का आजा यानी 19 जनवरी को ग्रैंड फिनाले है। बस कुछ ही देर शो को इस सीजन का विनर मिल जाएगा। वहीं दर्शक भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, यह सीजन काफी धमाकेदार रहा है। जहां एक तरफ विवियन डीसेना पहले से ही पॉपुलर थे, तो वहीं दूसरी तरफ रजत दलाल करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा ने अपनी पर्सनैलिटी से लोगों का दिल जीता है।
वहीं बिग बॉस सीजन 18 में फैंस के पास ये एक आखिरी मौका है, जो वह अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को बिना रुके धड़ाधड़ वोट कर रहे हैं। इसी बीच वोटिंग ट्रेंड में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी विवियन डीसेना ऊपर आ रहे हैं, तो कभी रजत दलाल और करणवीर मेहरा टॉप में अपनी जगह बनाए हुए हैं।
दरअसल, टॉप 4 में से कोई तो लाखों में पहुंच चुका है, तो किसी को हजारों में भी वोट्स मिलना बहुत ही मुश्किल लग रहा है। क्योंकि इस वक्त इन तीनों कंटेस्टेंट में से किसे कितने परसेंट वोट्स मिले हैं और कहीं आपका फेवरेट तो गेम में पिछड़कर ट्रॉफी से दूर तो नहीं हो रहे हैं।
चुम दरांग और ईशा सिंह के एलिमिनेशन के बाद इस वक्त सबसे पीछे अविनाश मिश्रा चल रहे हैं, जिन्हें 3% परसेंट वोट्स भी बहुत ही मुश्किल से मिले हैं। उनका पत्ता तो टॉप 3 से वैसे ही साफ हो गया है। वही बिग बॉस 18 बचे हुए टॉप 3 कंटेस्टेंट की, तो उसमें रजत दलाल, विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा का नाम शामिल है।
लेटेस्ट बिग बॉस 18 ट्रेंड के मुताबिक, इस वक्त इन तीन कंटेस्टेंट में जो वोटिंग लिस्ट में सबसे पीछे चल रहे हैं, वह करणवीर मेहरा है जिनके वोट्स अब तक लाखों में भी नहीं पहुंच पाए हैं। उन्हें बिग बॉस 18 वोटिंग रिजल्ट ट्रेंड के मुताबिक, अब तक महज 9% यानी कि 43,890 के आसपास वोट्स मिले हैं। इसके अलावा दूसरे नंबर पर रजत दलाल चल रहे हैं, जिन्हें 35% परसेंट वोट्स मिले हैं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हालांकि, इस वक्त जो लीड कर रहे हैं, वह बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना हैं, जिन्हें 49% पर्सेंट अब तक वोट्स मिले हैं। जो 2 लाख 25 हजार से ज्यादा हैं। सुबह तक विवियन और रजत के बीच 53% और 30% परसेंट का वोटिंग का अंतर था, जो अब धीरे-धीरे कम हो रहा है।