मुंबई: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 में एकता कपूर मेहमान बनकर आने वाली हैं। कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बात का दावा किया है। बिग बॉस के घर में जब भी एकता कपूर आती है तो दर्शकों की उत्सुकता बढ़ जाती है। तेजस्वी प्रकाश को बिग बॉस के घर में ही उन्होंने नागिन सीरियल का ऑफर मिला था। अब ऐसे में यह देखना होगा कि इस बार बिग बॉस के घर में आने के बाद एकता कपूर क्या करती हैं। मेकर्स ने दावा किया है कि फिर बदलेगा सीन, मेहमान बनकर आ रही है टीवी की क्वीन।
एकता कपूर और बिग बॉस का पुराना नाता रहा है। वह जब भी बिग बॉस के घर में आती हैं तो बड़ी एक्साइटमेंट होती है। क्योंकि यहां से ही वह कंटेस्टेंट का चुनाव अपने अपकमिंग सीरियल या फिल्म के लिए भी करती हैं। कारन कुंद्रा, शालीन भनोट और तेजस्वी प्रकाश इस बात की जिंदा मिसाल हैं। एकता कपूर लगभग हर साल बिग बॉस के घर में आती हैं। दरअसल वह अपने किसी प्रोजेक्ट के प्रमोशन के लिए यहां पहुंचती हैं। लेकिन यहां वह बिग बॉस की कंटेस्टेंट्स को तोहफा देकर जाती हैं।
ये भी पढ़ें- दिलजीत दोसांझ ने अपनी फैन को बताया रब, ‘इक कुड़ी’ गाना सुनकर रो पड़े लोग
बिग बॉस सीजन 15 में तेजस्वी प्रकाश विनर बनी थी लेकिन उससे पहले ही उनको नागिन सीरियल का ऑफर मिल गया था। बिग बॉस के घर में एकता कपूर ने राकेश बापट को भी एविल आई पेंडेंट दिया था जो बुरी नजर से बचाने का काम करता है। एकता कपूर जब भी बिग बॉस के घर में आती है, तो वह अपने पसंदीदा कंटेंस्टेंट्स को खुलकर सपोर्ट करती हैं और उन्हें तोहफे देकर जाती हैं। ऐसे में इस बार उनका फेवरेट कंटेस्टेंट कौन है यह देखना दिलचस्प होगा। दर्शक भी यह देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।
एकता कपूर के एंट्री की बात जब से कलर्स टीवी के सोशल मीडिया हैंडल पर जारी हुई है फैंस कमेंट्स में एकता कपूर से तरह-तरह की गुजारिश करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि नागिन 7 का चुनाव बिग बॉस की ही किसी कंटेस्टेंट में से होगा। वहीं दूसरे यूजर ने गुजारिश की है कि चाहत और विवियन दोनों का वह एक सीन देखना चाहते हैं, दोनों की केमिस्ट्री उन्हें अच्छी लग रही है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि वहां जाने के बाद मैम विवियन को सपोर्ट जरूर करना।