
Photo - @TSeries/Twitter
मुंबई : साउथ सुपरस्टार (South Superstar) प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) लगातार सुर्खियों में है। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ओम राउत द्वारा निर्देशित 600 करोड़ रुपये की बजट पर बनकर तैयार हुई इस फिल्म का ट्रेलर और गाना भी रिलीज हो चुका है। जो प्रसंशकों को बेहद पसंद आया है।
वहीं बीते दिन भूषण कुमार (Bhushan Kumar) और फिल्म में हनुमान जी की भूमिका निभाने वाले देवदत्त गजानन नागे (Devdutt Gajanan Nage) असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) से मिले। इस दौरान उनके बीच फिल्म को लेकर चर्चाएं हुई साथ ही सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर देखा और फिल्म के गाने भी सुने। इस मुलाकात की तस्वीरों को टी-सीरीज ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।
तस्वीरों में भूषण कुमार, देवदत्त गजानन नागे और सीएम हिमंत बिस्वा सरमा एकसाथ नजर आ रहे हैं। वहीं एक तस्वीर में भूषण कुमार को सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को राम दरबार की मूर्ति देते हुए देखा जा सकता है। टी-सीरीज ने तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा, “देवदत्त नाग के साथ भूषण कुमार ने ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर और गीतों को दिखाने के लिए असम के माननीय मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्वा सरमा जी से मुलाकात की। ‘आदिपुरुष’ 16 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में!”
#BhushanKumar along with #DevdattaNage meet with Honourable Chief Minister of Assam Shri #HimantaBiswaSarma ji to Showcase the trailer and songs of #Adipurush#Adipurush in cinemas worldwide on 16th June! ✨ #Prabhas @omraut #SaifAliKhan @kritisanon @mesunnysingh #BhushanKumar… pic.twitter.com/ZV1ACFTscx — T-Series (@TSeries) June 1, 2023
गौरतलब है कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास और कृति सेनन के अलावा सनी सिंह, सैफ अली खान और देवदत्त गजानन नागे भी अपनी अहम भूमिका में हैं। फिल्म देशभर में 16 जून, 2023 को आईमैक्स और 3डी में हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।






