Bhool Bhulaiyaa 3 Made Bumper Earnings On The First Day Created A Stir At The Box Office
‘भूल भुलैया 3’ ने पहले दिन ही कर डाली बंपर कमाई, बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
इस साल दिवाली पर रिलीज हुई 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर इस साल महाक्लैश हुआ है और ये फिल्म रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' से भिड़ी है।
'भूल भुलैया 3' ने पहले दिन ही कर डाली बंपर कमाई (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: हॉरर-कॉमिडी फिल्मों की लिस्ट में अब एक और फिल्म का नाम शामिल हो चुका है। दिवाली के खास मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने पहले ही दिन जमकर कमाई की है। ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ के बाद अब ‘भूल भुलैया 3’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। इस फ्रैंचाइजी की पहली 2 फिल्मों को खूब प्यार मिला था। ‘भूल भुलैया’ के पहले पार्ट में विद्या बालन ने मंजुलिका बनकर सभी को खूब डराया था। अब एक बार फिर तीसरे पार्ट में विद्या बालन नजर आने वाली हैं। खबरों की मानें, तो फिल्म का तीसरा पार्ट लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। बताया जा रहा है मंजुलिका इस फिल्म की जान है।
पहले दिन ‘भूल भुलैया 3’ की कमाई
Sacnilk के अनुसार, कार्तिक आर्यन स्टारर हॉरर-कॉमेडी ने बॉक्स ऑफिस पर कैश रजिस्टर बजाते हुए अपने शुरुआती दिन 35.50 करोड़ रुपये की कमाई की। यह फिल्म के लिए शानदार शुरुआत थी और इसके साथ ही यह कार्तिक आर्यन की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई। इससे पहले उनकी ‘भूल भुलैया 2’ ने भी जमकर कमाई की थी। इस फिल्म ने 2022 में 13.45 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी।
‘सिंघम अगेन’ से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद फिल्म ने शानदार शुरुआत की। बेशक, ‘सिंघम अगेन’ की तुलना में इसकी कमाई कम है, लेकिन फिल्म का प्रदर्शन शानदार रहा है। साथ ही सामूहिक रूप से दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाया। अनीज बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। विद्या बालन ओजी मंजुलिका हैं। इस प्रकार, उनकी वापसी ने हॉरर कॉमेडी के प्रशंसकों की संख्या में इजाफा किया। अभिनेत्री ने फिल्म के पहले दिन थिएटर का दौरा किया और सिनेमा हॉल से बाहर निकलने के बाद, उन्होंने दर्शकों की दीवानगी देखकर खुशी जाहिर की।
विद्या बालन ने ANI से कहा, गेइटी में फिल्म का पहला दिन का पहला शो देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा। अपने दर्शकों को खुश देखना इससे बेहतर कुछ नहीं है। मैं बहुत खुश हूँ। मुझे उम्मीद है कि बड़ी संख्या में लोग सिनेमाघरों में आएंगे और फिल्म देखेंगे।” साथ ही, बता दें कि इन नंबरों के साथ ‘भूल भुलैया 3’ न केवल कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। यह अनीस बज्मी की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग भी है।
Bhool bhulaiyaa 3 made bumper earnings on the first day created a stir at the box office