रवि किशन को पंजाबी अवतार में देख फैंस कर रहे तारीफ
Ravi Kishan BTS Video Son Of Sardaar 2: भोजपुरी स्टार रवि किशन इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। वह अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में पंजाबी अवतार को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स को उनका पंजाबी अवतार बहुत पसंद आया है और वह उनकी तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आ रहे हैं। सन ऑफ सरदार 2 फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसके रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया, जिसे सैयारा के सुपरहिट होने का साइड इफेक्ट माना जा रहा है।
रवि किशन ने खुद सन ऑफ सरदार 2 फिल्म का बीटीएस वीडियो जारी किया है, जिसमें वह पंजाबी अवतार में नजर आ रहे हैं। गाने के बोल है नचले नचले मेरे नाल वे, इस गाने की धुन पर वह थिरकते हुए दिखाई दिए
ये भी पढ़ें- YRKKH Twist: अंशुमान नकली पूकी को लाएगा घर, अभिरा को सच बता देगी दादी सा
रवि किशन का पंजाबी गेटअप उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। लोग उनकी तारीफ करते हुए नजर आए हैं। एक यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, भैया जी तुसी ग्रेट हो, दूसरे यूजर ने लिखा गजब लग रहे हो पाजी, एक अन्य यूजर ने लिखा किसी भी किरदार में फिट हो जाते हो, हीरो वाला लुक है भाई।
ये भी पढ़ें- Anupamaa Update: अनुपमा की वजह से बुरा फंसेगा प्रेम, ख्याति प्रेम पर उठाएगी हाथ
रवि किशन के काम की अगर बात करें तो वह इस समय पार्ट टाइम एक्टर की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि वह सक्रिय राजनीति का भी हिस्सा बने हुए हैं। वह गोरखपुर से बीजेपी के सांसद हैं और लोकसभा में अपने क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं। बीते कुछ समय से रवि किशन चर्चा में बने हुए हैं। अब वह अधिकतर बॉलीवुड की फिल्मों में नजर आ रहे हैं और वेब सीरीज में दिखाई देते हैं।
अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की अगर बात करें तो इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल चंकी पांडे और शरत सक्सेना जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म की सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह मुकुल देव की आखिरी फिल्म है। फिल्म की शूटिंग के बाद उनका निधन हो गया था। जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो लोगों ने श्रद्धांजलि के तौर पर यह कहा था कि वह सिर्फ मुकुल देव के लिए इस फिल्म को जरूर देखेंगे।