
Sasuji Suni Song From Saas Bahu Yamraj (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Amrapali Dubey New Bhojpuri Song: भोजपुरी जगत की ‘क्वीन’ आम्रपाली दुबे इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सास बहू यमराज’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए बुधवार को एक बड़ी सौगात आई। मेकर्स ने फिल्म का नया गाना ‘सासुजी सुनीं’ आधिकारिक तौर पर रिलीज कर दिया है। इस गाने ने आते ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर धूम मचा दी है, जिसमें सास और बहू के बीच की खट्टी-मीठी नोकझोंक को बेहद मनोरंजक अंदाज में पेश किया गया है।
फिल्म में आम्रपाली के साथ अभिनेता विक्रांत सिंह मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। ‘सासुजी सुनीं’ गाने में पारिवारिक रिश्तों की मिठास और तकरार का जो तड़का लगाया गया है, उसने दर्शकों की उत्सुकता को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।
इस गाने को मशहूर गायिका अल्का झा ने अपनी आवाज दी है, जबकि संगीत ओम झा ने तैयार किया है। गाने के मजेदार बोल धरम हिंदुस्तानी ने लिखे हैं, जो सीधे तौर पर भोजपुरी घरों के परिवेश से मेल खाते हैं। आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर गाने का पोस्टर साझा करते हुए अपने प्रशंसकों से इसे देखने की अपील की। गाने के वीडियो में आम्रपाली अपनी रूठी हुई सास को मनाते हुए दिख रही हैं, जो फिल्म के हल्के-फुल्के मिजाज को बखूबी बयां करता है।
ये भी पढ़ें- लड़ेंगे बच्चू, आखिरी दम तक !!!! अजित पवार के निधन के अमिताभ बच्चन की पोस्ट देख चकराए यूजर्स
संजय श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प और हटकर है। फिल्म में आम्रपाली और विक्रांत कोर्ट मैरिज कर ससुराल पहुंचते हैं, लेकिन उनकी सास कलावती को यह रिश्ता मंजूर नहीं होता। बाद में सामाजिक मर्यादा के लिए दोनों की दोबारा शादी होती है। कहानी में असली रोमांच तब आता है जब यमराज और चित्रगुप्त की एंट्री होती है। दिलचस्प मोड़ यह है कि सास और बहू दोनों ही यमराज को अपना भाई बना लेती हैं, जिससे कहानी में हास्य और ड्रामा का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा।
रोशन सिंह द्वारा निर्मित इस फिल्म में केवल आम्रपाली और विक्रांत ही नहीं, बल्कि भोजपुरी सिनेमा के कई दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। इनमें समर्थ चतुर्वेदी, अयाज खान, श्रद्धा नवल, विद्या सिंह, रितु चौहान और अवधेश मुखिया शामिल हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है। भोजपुरी सिनेमा में सास-बहू के विषयों पर आधारित फिल्में हमेशा हिट रही हैं और ‘सास बहू यमराज’ भी इसी राह पर चलती दिख रही है।






