
ब्रिजस्टोन इंडिया ने परमिश वर्मा से मिलाया हाथ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bridgestone India Collaborates With Punjabi Star Parmish Verma: टायर और मोबिलिटी सॉल्यूशंस की दिग्गज कंपनी ब्रिजस्टोन इंडिया ने उत्तर भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने पंजाब के मशहूर गायक, अभिनेता और यूथ आइकॉन परमिश वर्मा के साथ रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया है। यह सहयोग खास तौर पर क्षेत्रीय बाजारों में युवाओं और नए जमाने के कंज्यूमर्स से बेहतर जुड़ाव बनाने की दिशा में उठाया गया है।
उत्तर भारत में परमिश वर्मा सिर्फ एक पॉपुलर एंटरटेनर नहीं, बल्कि एक भरोसेमंद और प्रामाणिक आवाज माने जाते हैं। म्यूजिक और फिल्मों के साथ-साथ परमिश को ऑटोमोबाइल्स का भी जबरदस्त शौक है। कारों के प्रति उनका जुनून, सुरक्षित ड्राइविंग और परफॉर्मेंस को लेकर उनकी सोच, ब्रिजस्टोन के ब्रांड वैल्यूज से पूरी तरह मेल खाती है। यही वजह है कि उन्हें ब्रांड का नैचुरल फिट माना जा रहा है।
ब्रिजस्टोन इंडिया के लिए उत्तर भारत एक अहम ग्रोथ मार्केट है। इस क्षेत्र में तेजी से बढ़ती वाहन खरीद, युवा आबादी और ब्रांड-कॉन्शस कस्टमर्स कंपनी को लगातार मजबूती दे रहे हैं। यहां म्यूजिक और पॉपुलर कल्चर उपभोक्ताओं के फैसलों को प्रभावित करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। ऐसे में परमिश वर्मा के साथ यह साझेदारी ब्रिजस्टोन के लिए एक स्मार्ट और प्रभावी कदम साबित हो सकती है।
इस सहयोग के तहत परमिश वर्मा एक आर्टिस्ट के रूप में ब्रिजस्टोन इंडिया के साथ काम करेंगे। वे म्यूजिक-आधारित स्टोरीटेलिंग, डिजिटल कैंपेन और सोशल मीडिया कंटेंट के जरिए ब्रांड मैसेज को युवाओं तक पहुंचाएंगे। ब्रिजस्टोन इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजीव शर्मा ने कहा कि उत्तर भारत कंपनी के लिए रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है और परमिश वर्मा की लोकप्रियता व विश्वसनीयता ब्रांड को युवाओं से जोड़ने में मदद करेगी।
ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘सास बहू यमराज’ का नया गाना ‘सासुजी सुनीं’ आउट, नोकझोंक ने जीता फैंस का दिल
वहीं, इस साझेदारी पर खुशी जाहिर करते हुए परमिश वर्मा ने कहा कि ब्रिजस्टोन एक ऐसा ब्रांड है जिस पर लोग सुरक्षा, गुणवत्ता और परफॉर्मेंस के लिए भरोसा करते हैं। उन्होंने इसे गर्व की बात बताते हुए कहा कि वह इस सहयोग के जरिए नए और सार्थक तरीकों से लोगों से जुड़ना चाहते हैं। फिलहाल, इस गठजोड़ के साथ ब्रिजस्टोन इंडिया न केवल क्षेत्रीय स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत कर रही है, बल्कि खुद को देशभर में एक भरोसेमंद मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर के रूप में भी स्थापित कर रही है।






