ईशा देओल ने बताया धर्मेंद्र ने उन्हें ट्यूबवेल में फेक दिया था
Esha Deol: ईशा देओल इस समय फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ के साथ बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। इस फिल्म को लेकर वह चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन फिल्म के प्रमोशन में जुटी ईशा देओल ने खुद से जुड़ी काफी जानकारी भी शेयर की। उन्होंने बचपन का एक दिलचस्प किस्सा सुनाया और बताया कि एक वक्त उन्हें स्विमिंग सिखाने के लिए उनके पिता धर्मेंद्र बेरहम पिता बन गए थे। स्विमिंग सिखाने के लिए धर्मेंद्र ने ईशा देओल को ट्यूबवेल में फेंक दिया था। ईशा देओल मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन धर्मेंद्र ने उनकी मदद नहीं की, आखिरकार नतीजा यह हुआ कि ईशा देओल उसी दिन स्विमिंग सीख गई।
ईशा देओल ने न्यूज़ 18 को दिए गए इंटरव्यू में अपने बचपन के किस्से को साझा किया और बताया कि उन्होंने स्विमिंग कैसे सीखी है। ईशा ने बताया, मैं 11 साल की हो चुकी थी, मुझे स्विमिंग नहीं आती थी। हम सभी फार्म हाउस पर मौजूद थे, जहां एक ट्यूबवेल भी है। पापा ने मुझसे पूछा अभी तक स्विमिंग नहीं सीखी तूने? मैंने कहा, नहीं पापा। उन्होंने मुझे उठाया और ट्यूबवेल में फेंक दिया। मैं चिल्लाने लगी, पापा, पापा, पापा बचाओ वह देखते रहे मदद करने नहीं आए, फिर मैं तैरने लगी और इस तरह मैं तैराकी सीख गई।
ये भी पढ़ें- झूठ, लालच और फरेब, युजवेंद्र चहल की कथित गर्लफ्रेंड RJ Mahvash ने धनश्री को मारा ताना!
ईशा देओल का तलाक हो चुका है, कुछ समय पहले वह अपने पूर्व पति भरत तख्तानी से अलग हो चुकी हैं। ईशा देओल की तलाक की खबर ने उनके फैंस को मायूस कर दिया था। ईशा देओल के काम की अगर बात करें तो वह 14 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। 21 मार्च को उनकी फिल्म तुमको मेरी कसम रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता भी है और इस फिल्म से ईशा देओल को भी काफी उम्मीद है। यह फिल्म ईशा देओल का भविष्य तय करेगी की सेकंड इनिंग में ईशा देओल का सफर किस दिशा में जाएगा।