बी योर ओन शुगर डैडी, तलाक पर आखिरी मुलाकात में युजवेंद्र ने धनश्री को दिया संदेश!
Be Your Own Sugar Daddy: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है। बांद्रा के फैमिली कोर्ट में उनके तलाक को मंजूरी दी। बांद्रा के फैमिली कोर्ट में तलाक के फैसले के वक्त युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा दोनों मौजूद थे। युजवेंद्र चहल ने ब्लैक कलर की टीशर्ट पहन रखी थी, वह उसके माध्यम से एक संदेश देते हुए नजर आए। टीशर्ट पर एक कोट लिखा हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि उन्होंने बिना कुछ बोले ही बड़ी बात कह दी है। उनके शर्ट पर लिखा था, ‘बी योर ओन सूगर डैडी’ सोशल मीडिया पर अब इसे धनश्री को लेकर कहा गया वक्तव्य बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स यह कह रहे हैं कि यह संदेश धनश्री वर्मा के लिए लिखा हुआ है।
शुगर डैडी का मतलब होता है कोई अमीर बूढ़ा व्यक्ति जो किसी छोटी महिला से पैसे या उपहार के बदले में शारीरिक संबंध रखना चाहता हो। सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल के टी शर्ट पर लिखे हुए वाक्य पर अब बहस छिड़ गई है, कुछ यूजर्स का मानना है कि यह उन्होंने खासतौर पर इस मौके पर पहना था ताकि वह बिना कुछ कह एक बड़ा संदेश दे सकें। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स को उनका यह अंदाज काफी पसंद आया है, तो कुछ इस पर उनकी आलोचना कर रहे हैं, कि जिसके साथ तलाक ले रहे हो उसके साथ इस तरह का बर्ताव नहीं किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें- दर्शकों को खुश रखने में मददगार रहा बॉलीवुड, यहां है कुछ खुशी के मंत्र
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की बात करें तो 2020 में दोनों ने शादी की थी। लॉकडाउन के दौरान इनके बीच करीबी बढ़ी थी। लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई 2 साल के भीतर ही दोनों के बीच मतभेद पैदा हो गया। जून 2022 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया और उसके बाद से दोनों अलग-अलग रह रहे थे। हाल फिलहाल में दोनों ने तलाक के लिए कदम आगे बढ़ाया था और अब दोनों तलाक ले चुके हैं। दोनों की राहें अब सदा के लिए अलग हो गई है। धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल दोनों ही इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। धनश्री वर्मा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम की शुरुआत कर दी है, तो वहीं युजवेंद्र चहल आने वाले मैच की तैयारी में जुटे हुए हैं। तलाक को लेकर दोनों बीते काफी समय से सुर्खियों में हैं।