अभिषेक बच्चन की बी हैप्पी को लेकर हो रही तारीफ, फिल्म को मिल रहा तगड़ा रिव्यू
Be Happy Public Review: हर बार अपने अभिनय स्तर को अभिषेक बच्चन ऊपर ले जा रहे हैं। बी हैप्पी फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने अभिषेक के बारे में कुछ ऐसा ही कहा है। 14 मार्च को अभिषेक बच्चन की नई फिल्म ‘बी हैप्पी’ प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। फिल्म को समीक्षकों का अच्छा रिव्यू मिला है और जनता भी फिल्म की तारीफ कर रही है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर दर्शकों ने भी अपना रिव्यू दिया है और इसे एक बेहतरीन फिल्म बताया जा रहा है।
फिल्म का क्लाइमेक्स जबरदस्त है और फिल्म में सबसे दिलचस्प बात यह है कि अभिषेक बच्चन के अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कल रात इस शानदार फिल्म को देखा, अभिषेक बच्चन को बहुत-बहुत बधाई। आप हर बार अपने अभिनय का स्तर ऊंचा कर रहे हैं। बी हैप्पी में आपका रोल कमाल का है और आपने गजब की एक्टिंग की है। खासकर ‘देवी आई’ गाने का डांस और फिल्म का अंत बेमिसाल है। इस पोस्ट को अमिताभ बच्चन ने रीट्वीट किया है। एक अन्य यूजर ने लिखा है, बी हैप्पी फिल्म देखी, यह फिल्म दिल को छू लेने वाली फिल्म है। अभिषेक बच्चन का अभिनय गजब का है। इनायत वर्मा और पूरी टीम को बधाई। यह फिल्म हंसाती है, रुलाती है और हौसला भी देती है।
ये भी पढ़ें- डेब्यू हिट के बाद 10 फिल्में फ्लॉप, आमिर खान को लगा खत्म हुआ करियर
फिल्म की कहानी एक ऐसे पिता की है, जो अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश करता है। कभी हार नहीं मानता अभिषेक बच्चन इस फिल्म में इनायत वर्मा के साथ नजर आए हैं। दोनों ने पहले 2020 में लूडो नाम की फिल्म में काम किया था। बी हैप्पी फिल्म में नोरा फतेही, जॉनी लीवर, साउथ एक्टर नास्सर और हरलीन सेठी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। सभी कलाकारों ने गजब की एक्टिंग की है। इस फिल्म को रेमो डिसूजा की प्रोडक्शन हाउस रेमो डिसूजा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में बनाया है और जाहिर तौर पर फिल्म में डांस को अच्छी तरह से इस्तेमाल किया गया है। फिल्म थिएटर में रिलीज होती तो भी कमाल करती, लेकिन फिलहाल यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।