बैडएस रवि कुमार और लवयापा का कलेक्शन
मुंबई: हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार और जुनैद खान-खुशी कपूर की ‘लवयापा’ सिनेमाघरों में 7 फरवरी को रिलीज हो चुकी हैं। दोनों फिल्मों की रफ्त्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी हो गई है। लवयापा का बॉक्स ऑफिस पर जादू नहीं चल रहा है। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर बैडएस रवि कुमार का हाल बेहाल हो चुका है। अब ऐसे में देखते हैं कि फिल्म ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है।
हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म में हिमेश रेशमिया ने लीड रोल प्ले किया है। ये म्यूजिकल एक्शन कॉमेडी हिमेश की 2014 की फिल्म द एक्सपोज का स्पिन ऑफ है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है। ‘बैडएस रवि कुमार’ ने रिलीज के पहले दिन 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे दिन बैडएस रवि कुमार ने 2 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 4.75 करोड़ हो गया है।
ये भी पढ़ें- अमृता सिंह ने आखिर क्यों सैफ अली खान को खिला दी थी नींद की गोलियां
लवयापा में खुशी कपूर और जुनैद खान की क्यूट लव स्टोरी दिखाई गई है। फिर भी आज के आज के जनरेशन के बच्चे को ये फिल्म पसंद नहीं आई। इस फिल्म के साथ जुनैद खान और खुशी कपूर सिनेमाघरों में डेब्यू में करने वाले हैं। जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म के डायलॉग काफी दमदार है। लवयापा ने रिलीज के पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। लवयापा ने दूसरे दिन 1.66 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 2.81 हो गया है।
जुनैद खान और खुशी कपूर यानी गौरव और बानी एक दूसरे से प्यार करते हैं। जब गौरव बानी के पापा से मिलते हैं, तो पापा एक शर्त रख देते हैं। पापा के शर्त के मुताबिक, गौरव और बानी अपने अपने एक दूसरे को दोगे वो भी 24 घंटे के लिए। बस यहीं से एक दूसरे के सीक्रेट खुलते हैं, लेकिन मामला यहां तक नहीं रुकता। अब देखना होगा की दोनों के सीक्रेट के आगे दोनों का प्यार ठीक पाएगा, या फिर दोनों की राहे अलग हो जाएगी।