वॉर 2 ने 2 दिनों में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ऋतिक रोशन की फिल्म
War 2 Box Office Collection Day 2: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म वॉर 2 रिलीज होने से पहले ही चर्चा में बनी हुई थी। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा था। फिल्म ने रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा प्रदर्शन दिखाया है। फिल्म ने दो दिन में ही 108 करोड़ का कारोबार कर लिया है। ऐसे में यह कहा जा सकता है ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 दो दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई है।
ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 के कारोबार की अगर बात करें तो इसने ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में 2025 में रिलीज हुई बॉलीवुड की अब तक की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। यह 2025 में रिलीज हुई बॉलीवुड की वह फिल्म बन गई है जिसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कारोबार किया।
ये भी पढ़ें- कुली दूसरे दिन ही बनी 100 करोड़ी फिल्म पहले दिन बनाया महा रिकॉर्ड
2025 में रिलीज हुई बॉलीवुड की फिल्मों में सबसे अधिक कारोबार करने के मामले में छावा नंबर वन पर बनी हुई है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ का कारोबार किया था। दूसरे नंबर पर सलमान खान की सिकंदर है जिसने 26 करोड़ का कारोबार किया था। तीसरे नंबर पर अक्षय कुमार की हाउसफुल है जिसने 24 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं चौथे नंबर पर सैयारा है और पांचवें नंबर पर रेड 2 है। सैयारा ने 21.5 करोड़, तो वहीं रेड 2 ने 19.5 करोड़ का कारोबार किया था। ऋतिक की वॉर 2 फिल्म ने 2025 की ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई करने वाली टॉप फाइव फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। पहले दिन वार 2 ने 51.5 करोड़ का कारोबार किया और यह अब 2025 में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गई है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 51.5 करोड़ का कारोबार किया था। तो वहीं दूसरे दिन फिल्म को 15 अगस्त की छुट्टी का फायदा मिला है। दूसरे दिन फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 56.5 करोड़ का कारोबार कर लिया था, यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है, लेकिन इन दोनों आंकड़े को अगर मिला दिया जाए तो भी यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। टोटल 108 करोड़ का कारोबार फिल्म वॉर 2 कर चुकी है।