
आयशा खान शरारत सॉन्ग (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shararat Song Crosses 100 Million Views: एक्ट्रेस आयशा खान इन दिनों सफलता के शिखर पर हैं। ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ में शामिल गाने ‘शरारत’ ने यूट्यूब पर 100 मिलियन व्यूज का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की तरह इसके गाने भी दर्शकों के दिलों पर छाए हुए हैं और ‘शरारत’ खास तौर पर सोशल मीडिया से लेकर थिएटर्स तक ट्रेंड कर रहा है।
इस बड़ी उपलब्धि के बाद आयशा खान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भरे हुए थिएटर में बैठकर बड़े पर्दे पर अपना गाना एंजॉय करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने एक इमोशनल और पावरफुल कैप्शन भी लिखा, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।
आयशा ने लिखा, “100 मिलियन व्यूज! दर्शकों से खचाखच भरे थिएटर में खुद को बड़े पर्दे पर देखना मेरे लिए बेहद खास अनुभव था। ‘शरारत’ को मिला प्यार शब्दों से परे है।” उनका यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया और फैंस ने कमेंट्स में उन्हें ढेरों बधाइयां दीं।
अपने पोस्ट में आयशा ने फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नामों का आभार भी जताया। उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और निर्देशक आदित्य धर का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि उन्होंने उन पर भरोसा किया। आयशा ने लिखा, “मैं राज करने आई हूं और मुझे कोई नहीं रोक सकता। ये घमंड नहीं, बल्कि उस मेहनत का भरोसा है जो मैं अपने काम में लगाती हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपने काम और ऊपरवाले पर पूरा विश्वास है कि एक दिन वह हर वो चीज हासिल करेंगी, जिसके लिए उन्होंने दुआ की है।
ये भी पढ़ें- ‘घायल हूं इसलिए घातक हूं’ बनी पहचान! धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 800 करोड़ क्लब में एंट्री
आयशा खान ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों को अपनी ताकत बताया। उन्होंने खास तौर पर सर्वेश शशि और शहबाज खान का जिक्र करते हुए कहा कि उनके बिना यह सफर संभव नहीं था। पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा, “अल्लाह करे 2026 हमारी जिंदगी में अद्भुत चीजें और कई सबक लेकर आए। आखिर आयशा खान बिना थोड़े से ड्रामे के क्या हैं?” फिलहाल, ‘शरारत’ की सफलता ने आयशा खान को इंडस्ट्री की उभरती स्टार के रूप में मजबूत पहचान दिला दी है, और अब फैंस उनसे आने वाले प्रोजेक्ट्स में और धमाल की उम्मीद कर रहे हैं।






