
फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dhurandhar Box Office Collection: ‘घायल हूं इसलिए घातक हूं’ फिल्म धुरंधर का यह दमदार डायलॉग इसकी बॉक्स ऑफिस जर्नी पर पूरी तरह फिट बैठता है। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरुआत में भले ही सीमित उम्मीदें जगाई हों, लेकिन समय के साथ यह एक ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी है।
दरअसल, फिल्म ने रिलीज के महज एक महीने के भीतर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। जिस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी, उससे किसी ने भी इतनी बड़ी कामयाबी की उम्मीद नहीं की थी। लेकिन रियल स्टोरी से जुड़ा कंटेंट, आदित्य धर का सशक्त निर्देशन और दमदार परफॉर्मेंस ने धुरंधर को अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया। ऐसे में चलिए जानते हैं फिल्म का अबतक का कलेक्शन।
धुरंधर की सफलता में इसकी मजबूत स्टार कास्ट और संतुलित स्क्रीन टाइम ने अहम भूमिका निभाई है। हर किरदार को कहानी में जरूरी स्पेस मिला, जिसने दर्शकों को फिल्म से जोड़े रखा। सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को फिल्म ने 11.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि रविवार को इसका कलेक्शन 12.60 करोड़ रुपये रहा। इसके साथ ही फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 800 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है। हफ्तों के हिसाब से बात करें तो…
वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर ने 1186.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
ये भी पढ़ें- आज अच्छी फिल्में बनाना और रिलीज कराना मुश्किल हो गया है’, बीरेंद्र भगत ने खुलकर रखी अपनी बात
आपको बता दें कि धुरंधर अब भारत में 800 करोड़ रुपये पार करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि की जानकारी खुद मेकर्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। फिलहाल घरेलू कलेक्शन के मामले में यह फिल्म सिर्फ अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल से पीछे है, जिसने भारत में 1234.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
धुरंधर इससे पहले ही शाहरुख खान की जवान (640 करोड़) और विक्की कौशल की छावा (600 करोड़) जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है। ऐसे में कुल मिलाकर, धुरंधर न सिर्फ 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल हो चुकी है, बल्कि यह साबित कर दिया है कि मजबूत कहानी और दमदार निर्देशन बॉक्स ऑफिस पर चमत्कार कर सकता है।






