आयशा जुल्का जन्मदिन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ayesha Jhulka Birthday Special: 90 के दशक में बॉलीवुड की चुलबुली और मासूम अदाओं से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस आयशा जुल्का को आज हर कोई जानता है। आयशा एक समय पर टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती थीं।
उन्होंने जहां ‘कुर्बान’, ‘खिलाड़ी’ और ‘जो जीता वही सिकंदर’ जैसी हिट फिल्मों से पहचान बनाई, वहीं ‘दलाल’ जैसी फिल्म उनके करियर पर एक दाग बनकर उभरी। दरअसल, 28 जुलाई को आयशा आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर चलिए उनके जीवन से जुड़े किस्से जानते हैं…
आयशा का सपना बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने का था। साल 1983 में उन्होंने बतौर बाल कलाकार ‘कैसे कैसे लोग’ से अपने करियर की शुरुआत की। लेकिन उन्हें असली पहचान 1991 की फिल्म ‘कुर्बान’ से मिली, जिसमें उन्होंने सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर की। इसके बाद ‘खिलाड़ी’ में अक्षय कुमार और ‘जो जीता वही सिकंदर’ में आमिर खान के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
इन फिल्मों ने आयशा को इंडस्ट्री में एक मजबूत मुकाम दिया। उनकी मासूमियत, स्क्रीन प्रेजेंस और स्वाभाविक अभिनय ने उन्हें जल्द ही दर्शकों का चहेता बना दिया। लेकिन जैसे-जैसे उनका करियर आगे बढ़ा, विवाद भी उनसे जुड़ते चले गए।
1993 में आई फिल्म ‘दलाल’ बॉक्स ऑफिस पर तो सफल रही, लेकिन इस फिल्म ने आयशा की इमेज को गहरा नुकसान पहुंचाया। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि फिल्म के मेकर्स ने बिना उनकी जानकारी के एक रेप सीन को बॉडी डबल के जरिए शूट कर लिया था। इस धोखे के खिलाफ उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन में शिकायत भी दर्ज कराई। लेकिन तब तक मीडिया और गॉसिप कॉलम्स ने उन्हें ‘मोस्ट कंट्रोवर्शियल न्यूकमर’ का टैग दे दिया था।
ये भी पढ़ें- ‘हंटर 2’ के सेट पर सुनील शेट्टी बने जिम्मेदार हीरो, अनुषा दांडेकर ने की तारीफ
इस विवाद का असर उनके करियर पर पड़ा और बड़े बैनर्स से फिल्में मिलनी बंद हो गईं। हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और कई फिल्मों में काम किया, जैसे ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘मासूम’, ‘चाची 420’, ‘कोहराम’ और ‘सोचा ना था।’ इसके बाद में आयशा ने टीवी और ओटीटी की दुनिया में भी कदम रखा। वह ‘हश हश’ और ‘हैप्पी फैमिली: कंडिशंस अप्लाई’ जैसी सीरीज में नजर आईं।
आपको बता दें, साल 2003 में आयशा ने समीर वशी से शादी की थी। लेकिन कपल के बच्चे नहीं है। क्योंकि आयशा ने खुद कभी मां न बनने का फैसला लिया था। हालांकि, दिलचस्प बात ये है कि आयशा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने शादी के बाद गुजरात के 2 गांव गोद ले लिए हैं और 160 बच्चों के खाने और पढ़ाई का खर्च उठा रही हैं।