सुनील शेट्टी,अनुषा दांडेकर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Sunil Shetty Hunter 2: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी अक्सर अपनी धमाकेदार फिल्मों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। इसी बीच एक्शन थ्रिलर सीरीज ‘हंटर 2’ में जहां दर्शकों को हाई-ऑक्टेन सीन और दमदार एक्टिंग देखने को मिल रही है, वहीं इसके पीछे की कहानियां भी उतनी ही दिलचस्प हैं।
खासतौर पर सुनील शेट्टी और अनुषा दांडेकर के बीच शूटिंग के दौरान हुई एक घटना, जिसने सुनील शेट्टी की असली जिम्मेदारी और इंसानियत को उजागर कर दिया।
दरअसल, एक्ट्रेस और मॉडल अनुषा दांडेकर ने हाल ही में बताया कि ‘हंटर 2’ में उन्होंने अपने करियर का पहला एक्शन सीन किया और इस दौरान सुनील शेट्टी ने उनकी सुरक्षा को सबसे ऊपर रखा। उन्होंने कहा कि जब वह सीन पर फोकस कर रही थीं, तब सुनील शेट्टी लगातार यह सुनिश्चित कर रहे थे कि शूटिंग पूरी तरह से सुरक्षित माहौल में हो।
मीडिया से बातचीत में अनुषा ने बताया, “यह मेरा पहला एक्शन सीन था और मैं थोड़ा नर्वस थी, लेकिन सुनील सर ने हर छोटी-बड़ी चीज का ख्याल रखा। वो दीवारों पर थर्मोकोल चेक कर रहे थे, फर्श पर सुरक्षा की व्यवस्था देख रहे थे और हर स्टंट से पहले सभी सुरक्षा उपायों की जांच करते थे।”
अनुषा ने यह भी बताया कि सुनील शेट्टी सिर्फ उनकी ही नहीं, बल्कि पूरी यूनिट की सुरक्षा का ख्याल रखते थे। उन्होंने कहा, “इतने बड़े सुपरस्टार होने के बावजूद उनका टीम के हर सदस्य के लिए केयरिंग रवैया बहुत प्रेरणादायक था।”
वहीं, सुनील शेट्टी ने भी सुरक्षा को लेकर गंभीर बात रखी। उन्होंने कहा, “एक्शन सीन्स को ग्लैमराइज करने से पहले हमें उसकी प्लानिंग और सेफ्टी को अहमियत देनी चाहिए। फिल्म इंडस्ट्री को अब एक व्यवस्थित इंडस्ट्री का दर्जा मिलना चाहिए, ताकि हमें इंश्योरेंस, ट्रेंड एक्शन कोऑर्डिनेटर्स और सुरक्षा गाइडलाइंस मिल सकें।”
उन्होंने यह भी कहा कि जल्दीबाजी में शूटिंग करना बंद होना चाहिए, क्योंकि सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता। “जब मैं कोई एक्शन सीन करता हूं, तो मेरी जिम्मेदारी सिर्फ खुद तक सीमित नहीं होती, बल्कि पूरी टीम मेरी प्राथमिकता होती है।”
ये भी पढ़ें- क्योंकि सास भी कभी बहू 2 में दिखेंगे अनुपमा के दुश्मन! शो में जाने की जताई इच्छा
आपको बता दें, ‘हंटर 2’ का निर्देशन प्रिंस धीमान और आलोक बत्रा ने किया है। सुनील शेट्टी इसमें एसीपी विक्रम की भूमिका निभा रहे हैं। सीरीज 24 जुलाई को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई और इसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)