
Avika Gor (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Avika Gor Pregnant: फेमस टीवी एक्ट्रेस अविका गौर की प्रेग्नेंसी (गर्भावस्था) को लेकर फैंस के बीच अटकलें तेज हो गई हैं। हाल ही में उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से नेशनल टीवी पर शादी की है, और अब कपल ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में ‘बदलाव’ को लेकर बात की है, जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘बालिका वधू’ फेम एक्ट्रेस जल्द ही मां बन सकती हैं।
कपल्स ने प्रेग्नेंसी की खबर की पुष्टि नहीं की है। लेकिन जिस तरह से उन्होंने बयान दिया है, उससे फैंस यही अंदाजा लगा रहे हैं कि अविका गौर और मिलिंद चंदवानी जल्द ही माता पिता बनने वाले हैं।
अविका गौर और मिलिंद चंदवानी ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया है कि साल 2026 में उनकी लाइफ में एक बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है।
बिना प्लानिंग का बदलाव: अविका के पति मिलिंद चंदवानी ने बताया कि यह एक ऐसा बदलाव है, जिसकी उन्होंने ना तो कल्पना की थी और ना ही प्लानिंग की थी। उन्होंने कहा, “वास्तव में इस बारे में कभी सपने में भी नहीं सोचा था।”
प्रतिक्रिया: मिलिंद ने आगे कहा, “ये बहुत बड़ा और अद्भुत बदलाव है।”
मिलिंद की भावनाएं: जब अविका ने उनसे पूछा कि क्या वो घबराए हुए हैं, तो मिलिंद ने जवाब दिया कि वो उत्साहित हैं, हालांकि थोड़े नर्वस भी हैं। उन्होंने कहा, “जिंदगी में थोड़ा घबराना जरूरी है।”
ये भी पढ़ें- पुष्पा 2 के आइटम डांस पर पछतावा? श्रीलीला ने कहा- डांस नंबर करना मेरा काम नहीं’, आसान नहीं था फैसला
कपल ने अभी तक इस बदलाव की प्रकृति की पुष्टि नहीं की है, लेकिन फैंस उनके बयान और शादी के समय को देखते हुए अविका की प्रेग्नेंसी को लेकर ज़ोरदार अटकलें लगा रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब परिवार से वादा किया है कि वो जल्द ही इस बदलाव के बारे में विस्तार से बताएंगी।
शादी का तरीका: अविका और मिलिंद ने नेशनल टीवी पर ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर शादी की थी।
लीक से हटकर शादी: टीवी पर शादी करने के आइडिया को लेकर अविका ने कहा था कि वो बचपन से ही लीक से हटकर शादी करना चाहती थीं। उनकी शादी वाले एपिसोड को जबरदस्त टीआरपी मिली थी।






