मुंबई: एक्टिंग को अलविदा कह चुकी असिन की फोटो वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर असिन ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं। लेकिन वह अपनी 7 साल की बेटी का जन्मदिन ग्रीस में मना रही हैं और उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई है। इसी बीच लोगों ने यह पूछना शुरू कर दिया कि वह फिल्मों में वापसी कब करने वाली हैं और इंडस्ट्री को छोड़कर क्यों चली गई।
बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन का पूरा नाम है असिन थोट्टूमकल हैं। एक्ट्रेस ने साल 2016 में बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी कर ली थी और उसके बाद में एक्टिंग को छोड़कर परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं। उनकी बेटी के सातवें जन्मदिन के मौके पर उनकी यह तस्वीर वायरल हुई है। असिन की बेटी का नाम अरिन है। बीते दिनों असिन के तलाक को लेकर खबर भी सामने आ रही थी कि कपल जल्द ही एक दूसरे से अलग होने वाले हैं हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं है।
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय के कंधे पर बंदूक रख सोमी अली ने सलमान खान पर साधा निशाना
असिन ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर उन्हें विश किया है और लिखा है जिंदगी में आगे बढ़ते रहो और अपने टैलेंट से हमें हैरान करते रहो। साल 2016 में असिन ने माइक्रोमैक्स के को फाउंडर राहुल शर्मा के साथ शादी कर ली थी और 24 अक्टूबर 2017 को असिन ने बेटी अरिन को जन्म दिया था। असिन अपनी बेटी का जन्मदिन ग्रीस में मनाते हुए नजर आई हैं। सोशल मीडिया पर वह भले ही काम एक्टिव रहती हैं, लेकिन उनकी सोशल मीडिया की इस तस्वीर से यह जानकारी मिली है कि वह बेटी के जन्मदिन को बेहतरीन तरीके से सेलिब्रेट कर रही हैं।
असिन के काम की अगर बात करें तो उन्होंने तेलुगू फिल्म से एक्टिंग की शुरुआत की थी। असिन तमिल, तेलुगू और हिंदी फिल्मों में नजर आई। आमिर खान के साथ उन्होंने गजनी फिल्म में काम किया था। जिसके बाद वह सलमान खान के साथ रेडी फिल्म में नजर आई। इसके अलावा उन्होंने लंदन ड्रीम्स, हाउसफुल 2, बोल बच्चन और खिलाड़ी 786 जैसी फिल्मों में भी काम किया। दरअसल आज भी उन्हें लोग पसंद करते हैं और उनके वापसी का इंतजार कर रहे हैं।