आशुतोष राणा ने बताया कलयुग में कहां रहता है रावण का मंदिर, वीडियो ने दर्शकों का दिल जीता
Ashutosh Rana Ravana Temple Viral Answer: बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेता आशुतोष राणा अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी गहरी सोच और ज्ञान के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत में रावण के मंदिर से जुड़े एक सवाल का बेहद प्रेरक और सुंदर जवाब देते नजर आ रहे हैं। अभिनेता, जिन्होंने कई बार परदे पर राम और रावण दोनों के किरदार निभाए हैं, ने इस जवाब से न केवल दर्शकों का दिल जीत लिया, बल्कि जीवन के एक गहरे सत्य से भी परिचित कराया।
वायरल वीडियो में, एक कार्यक्रम के दौरान एक शख्स आशुतोष राणा से पूछता है कि क्या उन्हें भारत में रावण का मंदिर कहाँ है, इसकी जानकारी है? जिस पर अभिनेता ने कोई सामान्य जवाब देने के बजाय युगों और इंसान के अंदर छुपी अच्छाई-बुराई को जोड़ते हुए एक दार्शनिक उत्तर दिया।
“आशुतोष राणा” किरदार रावण का निभा रहे थे
और फर्ज प्रभु राम का।❤️❤️ आशुतोष सर से किसी ने पूछा क्या आप को पता है
पूरे भारत में रावण का मंदिर कहा है ? आशुतोष राणा जी ने जवाब ऐसा दिया कि दिल खुश हो गाया बहुत सुन्दर जवाब दिया।❤️💯 pic.twitter.com/QViMiL5bGZ — वीरू यादव (@VeerooYada39822) October 4, 2025
ये भी पढ़ें- नवरात्रि पर अनुपमा का सोनू राठौर से सामना, प्रकाश ने किया राही को किडनैप
आशुतोष राणा ने अपने जवाब में युगों की संकल्पना को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा, “मैं तो यह मानकर चलता हूं कि एक समय था- सतयुग। उस समय देव अलग लोक में रहते थे और दानव अलग लोक में।” उन्होंने आगे बताया, “फिर आया त्रेतायुग, जिसकी कथा हमने कही- देव और दानव दोनों एक ही लोक में रहने लगे। समय के साथ द्वापर युग आया, तब देव और दानव एक ही परिवार में, एक ही लोक में रहने लगे।”
आशुतोष राणा ने वर्तमान युग यानी कलयुग की व्याख्या करते हुए एक महत्वपूर्ण बात कही। उन्होंने कहा, “अब हम जिस युग में हैं, कलयुग में, देव और दानव दोनों एक ही देह में निवास करते हैं।” उनके इस जवाब ने साबित कर दिया कि वह किसी भी पात्र को केवल अच्छाई या बुराई के खांचों में बांधकर नहीं देखते हैं। यह विचार इतिहास और पुराणों की उनकी गहरी समझ को दर्शाता है, जिसमें रावण को सिर्फ बुराई का प्रतीक नहीं माना गया, बल्कि उसमें ज्ञान, साहस और आत्मविश्वास जैसे गुण भी माने गए हैं।
आशुतोष राणा के इस सुंदर जवाब के बाद, सवाल पूछने वाले शख्स ने भी भारतीय संस्कृति में रावण के सम्मान को स्वीकार किया। शख्स ने अभिनेता को बैजनाथ, हिमाचल में स्थित एक रावण मंदिर का जिक्र करते हुए उन्हें वहां आने के लिए आमंत्रित किया। यह घटना दर्शाती है कि हमारी संस्कृति में किसी भी पात्र को केवल नकारात्मकता के आधार पर नहीं देखा जाता, बल्कि हर किरदार के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं को समझने का नजरिया मौजूद है। आशुतोष राणा के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सराहना बटोरी है।