बी प्राक ने मारी पलटी, आशीष चंचलानी को मिली बेल
IGL Case Update: रणवीर इलाहाबादिया के विवादों में घिरने के बाद बी प्राक ने बयान जारी करके रणवीर समेत कॉमेडियंस को जमकर फटकार लगाई थी और यह भी बताया था कि वह रणवीर के शो में हिस्सा नहीं लेंगे। इसी मामले में आशीष चंचलानी के खिलाफ असम में शिकायत दर्ज हुई थी। ताजा खबर के मुताबिक मंगलवार को गुवाहाटी हाईकोर्ट ने यूट्यूबर आशीष चंचलानी को जमानत दे दी है। समय रैना के शो पर रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता को लेकर अश्लील टिप्पणी कर दी थी, जिसकी वजह से वह विवादों में घिरे हुए हैं। आशीष चंचलानी भी उसे शो में मौजूद थे। आइए जानते हैं इस मामले में ताजा अपडेट क्या है।
रणवीर इलाहाबादिया की माता-पिता को लेकर की गई अश्लील टिप्पणी के बाद बी प्राक ने ऐलान किया था कि वह उनके शो में जाने वाले थे, लेकिन उनकी बातें सुनकर वह आहत हो गए हैं और वह उनके शो में जाना नहीं चाहते हैं, लेकिन अब बी प्राक ने पलटी मार ली है। उन्होंने सभी से गुजारिश की है कि रणवीर इलाहाबादिया को माफ कर देना चाहिए क्योंकि उन्हें पछतावा हो रहा है। बी प्राक के इस यू टर्न की वजह से उनके फैंस ही उनसे नाराज नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर बी प्राक को जमकर खरी खोटी सुनाई जा रही है। बी प्राक ने इस मामले में फंसे सभी लोगों से आग्रह किया है कि वह आगे से अच्छा कंटेंट बनाने पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। बी प्राक का मानना है कि अगर अच्छा कंटेंट बनाया जाएगा तो लोग उसे अपने आप पसंद करेंगे और सराहेंगे भी।
ये भी पढ़ें- विदेशी पत्नी के साथ महाकुंभ में आस्था की डुबकी, धर्म के नाम पर पवन कल्याण ने दिया खास संदेश
युट्यूबर आशीष चंचलानी भी इसी मामले को लेकर मुसीबत में फंस गए हैं, इसी मामले को लेकर उन पर असम में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी। अग्रिम जमानत की याचिका पर गुवाहाटी कोर्ट में सुनवाई हुई न्यायमूर्ति मृदुल कुमार कलिता की एकल पीठ ने आशीष चंचलानी को अंतरिम राहत दे दी है। लेकिन उन्हें 10 दिनों के भीतर जांच अधिकारी के सामने उपस्थित होने को कहा है। मतलब साफ है कि गिरफ्तारी से उन्हें फिलहाल राहत मिल गई है, लेकिन उन्हें जांच में पूरा सहयोग देना होगा और जांच अधिकारी के सामने उपस्थित होना होगा।