रेट्टा थाला में अरुण विजय का डबल धमाल
Arun Vijay Double Dhamaal in Retta Thala: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता अरुण विजय इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेट्टा थाला’ को लेकर चर्चा में हैं। खास बात यह है कि इस एक्शन-थ्रिलर में वह दो अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं, जिनमें से एक का नाम ‘मालपे उपेंद्र’ और दूसरे का ‘काली’ है। इस फिल्म का निर्देशन क्रिस तिरुकुमारन ने किया है।
अरुण विजय ने बताया कि यह फिल्म एक मनोरंजन से भरपूर एक्शन-थ्रिलर है, जिसमें इंसान के अंदर के ग्रे शेड्स यानी पॉजिटिव और नेगेटिव पक्ष को बेहद दिलचस्प तरीके से दिखाया गया है। हाल ही में शिवाकार्तिकेयन ने फिल्म का टीजर लॉन्च किया था, जिसमें ‘मालपे उपेंद्र’ के किरदार की झलक नजर आई, लेकिन ‘काली’ को गुप्त रखा गया था। अरुण ने मुस्कुराते हुए इस किरदार का नाम सार्वजनिक किया।
अरुण के लिए इन दोनों भूमिकाओं को निभाना आसान नहीं था। उन्होंने बताया कि उनकी पिछली फिल्म ‘वनंगान’ में वह एक ओवरवेट किरदार में थे, जिसके बाद उन्होंने डेढ़ साल तक वर्कआउट नहीं किया। इस बीच उनके बाएं घुटने में एसीएल टियर की चोट भी लग गई, जिससे ट्रेनिंग शुरू करने में देरी हुई। निर्देशक क्रिस ने इस परिस्थिति को समझते हुए पहले उन सीन्स की शूटिंग करवाई, जिनमें एक्शन नहीं था, बल्कि डायलॉग डिलीवरी पर फोकस था।
फिल्म में अरुण के साथ सिद्धि इदनानी, तान्या रविचंद्रन, योगी सामी, जॉन विजय, हरीश पेराडी और बालाजी मुरुगदॉस जैसे सितारे भी नजर आएंगे। शूटिंग पूरी हो चुकी है और मेकर्स जल्द ही रिलीज डेट की घोषणा करेंगे। तकनीकी टीम की बात करें तो फिल्म का संगीत सीएस ने दिया है, सिनेमैटोग्राफी तिजो टॉमी ने संभाली है, और एडिटिंग का काम एंथनी ने किया है।
दमदार एक्शन सीन्स के लिए पी.सी. स्टंट्स ने कोरियोग्राफी की है, जबकि गानों की कोरियोग्राफी सुरेन आर और बॉबी एंटनी ने की है। गोवा की जमीन पर बनी यह फिल्म न केवल अपने हाई-ऑक्टेन एक्शन बल्कि डबल रोल की वजह से भी दर्शकों में उत्सुकता जगा रही है। अरुण विजय के फैंस को उम्मीद है कि ‘रेट्टा थाला’ उनकी फिल्मोग्राफी में एक और यादगार प्रोजेक्ट साबित होगी।