अर्जुन कपूर (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
मुंबई: द वायरल फीवर आज के दौर के सबसे पसंदीदा कंटेंट बनाने वालों में से एक है। उन्होंने अपने मज़ेदार और दिल से जुड़े शो के ज़रिए लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। टीवीएफ वो नाम है जो ऑडियंस की सोच और पसंद को बखूबी समझता है, और शायद यही वजह है कि उनके शो आज की पीढ़ी के पॉप कल्चर का अहम हिस्सा बन चुके हैं। वहीं, अर्जुन कपूर की ऑल टाइम फेवरेट्स लिस्ट में टीवीएफ शामिल है। उन्हें टीवीएफ के शोज काफी पसंद है।
अर्जुन कपूर खुद टीवीएफ के बड़े फैन लगते हैं। हाल ही के एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें टीवीएफ एस्पिरेंट्स बेहद पसंद है और वो शो के एक्टर्स से मिल भी चुके हैं। अर्जुन ने आगे कहा कि वो लोग हर वक्त अपनी मार्केटिंग नहीं करते, शायद इसीलिए हमें ये एहसास नहीं होता कि उन्होंने इतने जबरदस्त शोज बनाए हैं।
अर्जुन कपूर ने टीवीएफ पिचर्स के लिए भी अपनी पसंद जाहिर की। उन्होंने कहा कि ये लोग अपनी असली ज़िंदगी के तजुर्बों से कहानियां गढ़ते हैं और शायद यही वजह है कि इनके शोज इतने एंटरटेनिंग होते हैं। अर्जुन ने ये भी कहा कि जब आपकी पहचान इतनी गहराई से जुड़ी हुई होती है, तो आपकी कहानी में एक अलग ही सच्चाई और असर दिखता है।
ये वाकई में इस बात का सबूत है कि टीवीएफ किस तरह से आम लोगों के बीच अपनी मजबूत पकड़ बना चुका है। लगातार एक से बढ़कर एक हिट शो देने के बाद, टीवीएफ ने हाल ही में पंचायत, कोटा फैक्ट्री और गुल्लक जैसी अपनी सबसे पॉपुलर सीरीज की नई इंस्टॉलमेंट्स रिलीज़ कीं, जिन्हें दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। सिर्फ इतना ही नहीं, टीवीएफ ने कई अवॉर्ड शोज में भी धूम मचाई और कई बड़े अवार्ड्स अपने नाम किए, जिससे ये साफ हो गया कि इंडस्ट्री में उनकी पकड़ अब और भी मज़बूत हो चुकी है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 में टीवीएफ ने सभी बड़े अवॉर्ड्स पर कब्जा जमाते हुए जबरदस्त बाज़ी मारी। पंचायत सीज़न 3 को बेस्ट सीरीज़ का अवॉर्ड मिला, वहीं इसके डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा को बेस्ट डायरेक्टर का सम्मान मिला। लीड रोल में जितेंद्र कुमार को पंचायत सीज़न 3 के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस (मेल) का अवॉर्ड मिला, जबकि फैसल मलिक को सपोर्टिंग रोल के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा कोटा फैक्ट्री सीज़न 3 को बेस्ट स्टोरी (ओरिजिनल) इन अ सीरीज़ का अवॉर्ड मिला।