अरिजीत सिंह और सलमान खान की फोटो (Photo Source - Instagram)
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के गैलेक्सी अपार्टमेंट से बुधवार को सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Salman) को अपनी कार से बाहर निकलते हुए देखा गया। जिसके बाद से फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि शायद सलमान खान और अरिजीत के बीच का नौ साल पुराना आपसी मतभेद खत्म हो गया है। तो आइये आपको हम बताते हैं कि आखिर कहां से हुई थी दोनों के झगड़े की शुरूआत।
दरअसल, 2014 में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान अरिजीत सिंह स्टेज पर अपना पुरस्कार लेने के लिए पहुंचे थे। जहां शो को होस्ट कर रहे सलमान खान ने कहा, “तू है विजेता (आप विजेता हैं)?” जिस पर सिंगर ने जवाब देते हुए कहा, “आप लोगों ने मुझे सुला दिया।” बस यहीं से दोनों के बीच विवाद ने जन्म लिया। आज भी यह विवाद चला आ रहा है।
सलमान खान अरिजीत के इस जवाब से इतना ज्यादा खफा हुए कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ समेत ‘किक’ और ‘बजरंगी भाईजान’ से अरिजीत के गाने हटवा दिए। साल 2016 में अरिजीत सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट से सलमान खान से माफी मांगते हुए माफीनामा लिखा था। अरिजीत ने अपने लेटर में यह भी बताया कि उन्होंने कई बार टेक्स्ट मैसेज और ईमेल के जरिए सलमान से माफी मांगने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।
अरिजीत सिंह ने अपने लेटर में लिखा, “प्रिय श्रीमान सलमान खान मैंने सोचा कि यह आखिरी तरीका है जिससे मैं आपसे बात करूंगा। मैं आपको संदेश भेजने का प्रयास कर रहा हूं और आपको यह बताने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं कि आप इस तथ्य के बारे में गलत हैं कि मैंने आपका अपमान किया है। मैंने कभी नहीं किया। शो में उस रात गलत समय और गलत आभा थी। फिर भी आप अपमानित महसूस हुए और मैं समझ गया और मुझे इसका बहुत अफसोस हुआ क्योंकि मैं और मेरा परिवार लंबे समय से आपका प्रशंसक रहा है। मैंने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन आप कभी समझ नहीं पाए। मैंने माफी मांगी, लेकिन आपको यह कभी नहीं मिला।
अरिजीत सिंह द्वारा सलमान खान को लिखा गया माफीनामा नोट –
आप यह भी जानते हैं कि मैंने आपको कितनी बार माफीनामा भेजा है। नीता जी के यहां मैं केवल आपसे माफी मांगने आया था, लेकिन आपको समझ नहीं आया। कोई बात नहीं, मैं यहां सबके सामने माफी मांगता हूं लेकिन कृपया यह एक अनुरोध है। कृपया उस गाने को न हटाएं जो मैंने फिल्म ‘सुल्तान’ में आपके लिए गाया था। आप चाहते हैं कि यह गाना कोई और गाए, बिल्कुल ठीक है, लेकिन कम से कम एक संस्करण तो रखें। मैंने बहुत गाने गाए हैं सर लेकिन मैं आपका कम से कम एक गाना अपनी लाइब्रेरी में रखकर रिटायर होना चाहता हूं। कृपया इस भावना को दूर न करें।
मुझे नहीं पता कि मैं ऐसा क्यों कर रहा हूं, मुझे इसके परिणाम पता हैं। लोग अपने दिल और दिमाग और सब कुछ लिखने जा रहे हैं। मैं यह भी जानता हूं कि आप परेशान नहीं होंगे। फिर भी मुझे लगता है कि मुझे इसे बाहर निकालना होगा। आखिरकार मुझे इस तथ्य के साथ जीना है कि आपने यह सुनिश्चित किया कि हममें से कई लोगों के अनुरोध के बावजूद मैं आपके लिए नहीं गाऊं, लेकिन मैं फैन बनूंगा भाईजान.. ‘जग्ग घुमेया थारे जैसा ना कोई..’ सम्मान भवदीय अरिजीत सिंह वहां प्रकाश होने दो।”
बता दें कि सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म सुल्तान 6 जुलाई, 2016 को रिलीज हुई थी। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का गाना ‘जग घुमेया’ को पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान ने गाया है।