अर्चना पूरन सिंह (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: अर्चना पूरन सिंह एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने फिल्मों और टीवी पर अपनी शानदार कॉमेडी से लोगों का दिल जीता है। लेकिन वे सिर्फ परदे तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने पति परमीत सेठी और बेटों आर्यमन और आयुष्मान के साथ मजेदार वीडियोज अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर करती रहती हैं।
हाल ही में उनके एक व्लॉग वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। वीडियो में परमीत और अर्चना की आपसी नोकझोंक देखकर कुछ लोगों ने यह अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि उनकी शादी में दरार आ गई है। यहां तक कि अफवाहें उड़ने लगीं कि कपल की 33 साल पुरानी शादी टूटने की कगार पर है।
अफवाहों पर अर्चना ने किया रिएक्ट
इन अफवाहों पर अर्चना पूरन सिंह ने खुद एक वीडियो में जवाब दिया है। उन्होंने अपने हालिया व्लॉग में कहा कि लोग उनके फ्रैंकी चैलेंज वाले वीडियो में पति-पत्नी के बीच तनाव देखने का दावा कर रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है।
अर्चना ने हंसते हुए कहा, “हम बहस करते हैं, लेकिन हमारे बीच कोई तनाव नहीं है। मैं तो बस कभी-कभी परमीत को थप्पड़ मार देती हूं, एक-दो बार चाकू भी निकल आया, लेकिन बाद में उसे वापस रख देते हैं। यह सब मजाक में होता है।” उन्होंने आगे मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर कभी सीरियस लड़ाई होती भी है, तो उसे कैमरे पर नहीं दिखाते।
इस व्लॉग में अर्चना, परमीत और उनके दोनों बेटे एक साथ घूमने निकले थे। इसी दौरान उन्होंने उन फैंस को जवाब दिया जो उनकी लड़ाई को गलत समझ बैठे थे।
ये भी पढ़ें- Cannes में बेबी बंप के साथ छाईं रिहाना, रेड कार्पेट पर पार्टनर संग दिए शानदार पोज
दोनों की लव स्टोरी
आपको बता दें कि अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी, जहां पहली बार परमीत ने अर्चना के हाथ से मैगजीन छीन ली थी। शुरुआत में दोनों में बहस हुई, जो बाद में दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। साल 1992 में दोनों ने शादी कर ली थी।
आज भी दोनों के बीच वही प्यार और मस्ती भरा रिश्ता बरकरार है, जैसा शुरुआत में था। सोशल मीडिया पर उनकी केमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद करते हैं।