रिहाना कान्स लुक (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 इन दिनों फ्रांस में चल रहा है, जहां दुनियाभर की नामचीन हस्तियां हर रोज रेड कार्पेट पर अपने स्टाइल का जलवा बिखेर रही हैं। इसी बीच इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और एक बार फिर सबकी नजरें उन पर टिक गईं। खास बात यह रही कि रिहाना ने इस मौके पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए रेड कार्पेट पर वॉक किया।
रिहाना इस इवेंट में अपने पार्टनर ए$एपी रॉकी के साथ पहुंचीं। दोनों ने साथ में कैमरे के सामने कई सारे खूबसूरत पोज दिए। एक फोटो में ए$एपी रॉकी रिहाना को पीछे से गले लगाते नजर आए, जबकि दूसरी तस्वीर में वह उन्हें किस करते दिखे। यह खूबसूरत मोमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस कपल की कैमिस्ट्री को पसंद कर रहे हैं।
Rihanna and Rocky in Cannes. pic.twitter.com/0tqUJhVtR5
— 𝖌𝖆𝖇 (@gabgonebad) May 19, 2025
खास बात ये है कि मेट गाला 2025 में रिहाना ने अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। उस समय भी उन्होंने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया था और तब से लेकर अब तक वह लगातार चर्चा में बनी हुई हैं।
कान्स में रिहाना का लुक
रिहाना ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में रॉयल ब्लू कलर की फ्लोर-लेंथ हॉल्टर-नेक ड्रेस पहनी थी जिसमें तीन रफल नॉट्स लगे थे। उनका ये शाही अंदाज देखते ही बन रहा था। उन्होंने अपने लुक को डायमंड इयर स्टड्स, रिंग्स और मिनिमल ज्वैलरी के साथ सिंपल और एलिगेंट रखा। इसके अलावा उन्होंने अपने आउटफिट को मैचिंग ओशन ब्लू कलच से पेयर किया।
ये भी पढ़ें- Raid 2 BO Collection Day 20: अजय देवगन की ‘रेड 2’ की शानदार कमाई, 150 करोड़ क्लब में हुई शामिल
वहीं ए$एपी रॉकी ने अपने लुक को एक क्लासिक ब्लैक सूट और हीरे जड़े ब्रोच, ब्लैक शेड्स और रत्नों से जड़े ब्रेसलेट के साथ पूरा किया। वे फिल्म ‘हाईएस्ट 2 लोएस्ट’ के प्रीमियर के लिए फेस्टिवल में शामिल हुए थे, जिसमें उन्होंने हॉलीवुड स्टार डेनजेल वाशिंगटन के साथ काम किया है।
बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए रेड कार्पेट पर मारी एंट्री
रिहाना ने अपने पार्टनर का सपोर्ट करने के लिए न केवल रेड कार्पेट पर उनके साथ एंट्री की, बल्कि अपनी मौजूदगी से मीडिया का सारा फोकस भी खींच लिया। इस तरह रिहाना एक बार फिर साबित कर गईं कि वह सिर्फ एक सिंगर ही नहीं, बल्कि फैशन और आत्मविश्वास की आइकन भी हैं।