अरबाज खान ने डॉली चायवाला के साथ की मुलाकात
Arbaaz Khan Meets Dolly Chaiwala: बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद मशहूर हुए डॉली चायवाला बिग बॉस 18 में नजर आए थे, तब उनकी शोहरत और बढ़ गई। लेकिन इस बार वह अरबाज खान के साथ पोस्ट किए गए वीडियो की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। वीडियो वाली पोस्ट पर यूजर्स के भी मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। यूजर्स ने सवाल पूछा है कि अरबाज खान चाय का बिजनेस करेंगे या फिर डॉली चायवाला के हाथ कोई फिल्म लगी है। आइए जानते हैं क्या है मामला।
डॉली चायवाला ने इंस्टाग्राम पर अरबाज खान के साथ अपनी मुलाकात का वीडियो शेयर किया है, जिसमें अरबाज खान डॉली चायवाला के साथ मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस मुलाकात के दौरान अरबाज खान ने डॉली चायवाला को स्टार बताया तो डॉली चायवाला यह कहते हुए नजर आए कि स्टार तो एक ही है अपना सलमान भाई। डॉली चायवाला ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, बिजनेस की बातें अरबाज खान सर के साथ। ऐसे में अभी अंदाजा लगाया जा रहा है कि अरबाज खान डॉली चायवाला के साथ मिलकर बिजनेस करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- कम फीस के चलते अक्षय खन्ना ने ठुकरा दी थी ‘द फैमिली मैन’, तब मनोज बाजपेयी को मिला मौका
डॉली चायवाला के इस वायरल वीडियो पर अब तरह-तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि अरबाज खान के इतने बुरे दिन आ गए हैं कि उन्हें डॉली चायवाला के साथ बिजनेस करना पड़ेगा। तो वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा है कि डॉली चायवाला अब फेमस हो गया है, उसके हाथ कोई फिल्म लगने वाली है और अरबाज उसे अपनी किसी फिल्म में रोल दे सकते हैं। सोशल मीडिया पर डोली चाय वाला और अरबाज खान का यह वीडियो न सिर्फ वायरल हो रहा है, बल्कि इस पर लोग जमकर चर्चा भी कर रहे हैं, हालांकि इन दोनों के बीच क्या डील हुई है, यह आने वाले वक्त में पता चलेगी।