
एआर रहमान, जावेद जाफरी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
AR Rahman Bollywood Controversy: ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी। रहमान ने दावा किया था कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सांप्रदायिक भेदभाव के चलते उन्हें पिछले करीब आठ सालों से काम नहीं मिल रहा है। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया से लेकर फिल्म गलियारों तक तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं और कई लोगों ने उनके दावे पर सवाल भी खड़े किए।
अब इस पूरे मामले में अभिनेता और कलाकार जावेद जाफरी रहमान के समर्थन में सामने आए हैं। आईएएनएस से बातचीत में जावेद जाफरी ने कहा कि इंडस्ट्री वाकई बदल चुकी है, ठीक वैसे ही जैसे पूरी दुनिया बदल रही है। उन्होंने कहा कि आज का दौर डिजिटल, एआई और तेज़ी से बदलती सोच का है। फैशन, खान-पान और लोगों की वैल्यूज़ सब कुछ बदल चुका है और इसके साथ ही कहानियों का नेरेटिव भी बदल गया है।
जावेद जाफरी ने मौजूदा पीढ़ी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें हाल ही में पता चला कि जेन जी और अल्फा जनरेशन का अटेंशन स्पैन महज़ छह सेकंड का रह गया है। ऐसे में फिल्मों और कंटेंट के स्वरूप में भी बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि पहले फिल्मों में लंबी और गहराई वाली कहानियां देखने को मिलती थीं, लेकिन अब समय कम है और दर्शकों की प्राथमिकताएं भी बदल चुकी हैं।
जावेद के मुताबिक आज इंडस्ट्री में विकल्प तो पहले से ज्यादा हैं, लेकिन साथ ही बिजनेस का दबाव भी उतना ही ज्यादा है। अब सिर्फ फिल्में नहीं बनतीं, बल्कि पूरे प्रोजेक्ट्स डिजाइन किए जाते हैं, जहां नंबर्स और कमाई सबसे अहम भूमिका निभाते हैं।
ये भी पढ़ें- दो साल बाद बड़े पर्दे पर तापसी पन्नू की दमदार वापसी, ‘Assi’ का मोशन पोस्टर आया सामने
दरअसल, यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ था जब एआर रहमान ने बीबीसी नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें पिछले कुछ वर्षों से कम काम मिल रहा है। उन्होंने इसके पीछे बदलते राजनीतिक माहौल और सांप्रदायिक सोच को वजह बताया था। रहमान ने यह भी स्पष्ट किया था कि यह बातें उन्हें सीधे तौर पर नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के भीतर कानाफूसी के ज़रिए पता चली हैं।
हालांकि, इस बयान को लेकर कड़ी आलोचना झेलने के बाद एआर रहमान ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी थी और अपने शब्दों के लिए माफी भी मांगी थी। बावजूद इसके, यह मुद्दा अब भी चर्चा में बना हुआ है और जावेद जाफरी का बयान इस बहस को एक नया नजरिया देता नजर आ रहा है।






