अपूर्वा मखीजा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: डिजिटल क्रिएटर अपूर्वा मखीजा उर्फ रिबेल किड को सोशल मीडिया पर उनके मजेदार वीडियोज के लिए जाना जाता है, लेकिन कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में दिए गए एक विवादित बयान के बाद उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल गई थी।
रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के साथ मिलकर शो में की गई एक टिप्पणी के बाद अपूर्वा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई और उन्हें सोशल मीडिया ट्रोलिंग से लेकर निजी जिंदगी में भी काफी कुछ झेलना पड़ा।
फराह खान के घर पहुंचीं अपूर्वा मखीजा
हाल ही में अपूर्वा, फराह खान के यूट्यूब चैनल पर नजर आईं जहां उन्होंने द ट्रेटर्स शो के बाद अपनी जिंदगी में आए बदलावों पर खुलकर बात की। फराह ने अपूर्वा से पूछा कि क्या वह ठीक हैं, क्योंकि उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट में देखा था कि वह अपना घर छोड़ रही हैं। इस पर अपूर्वा ने खुलासा किया कि उन्हें घर से निकाल दिया गया था।
अपूर्वा ने बताया, “मेरे मकान मालिक ने मुझे एक महीने का वक्त दिया क्योंकि एक साल का लीज पूरा हो गया था। लेकिन जब मैं नया घर देखने गई, तो एक बिल्डिंग के मालिक ने मुझे पहचान लिया और पूरी बिल्डिंग से ब्लैकलिस्ट करा दिया। जबकि वह बहुत ही अच्छी लोकेशन थी।”
यह सुनकर फराह खान हैरान रह गईं और उन्होंने नाराजगी जताई। फराह ने कहा, “घर से दूर रह रही लड़कियों को समझना चाहिए, उन्हें सपोर्ट करना चाहिए न कि उनकी मुश्किलें बढ़ानी चाहिए।” उन्होंने अपूर्वा के नए मकान मालिक को भी सलाह दी कि वे उनके साथ अच्छा व्यवहार करें।
ये भी पढ़ें- चुपके से श्रद्धा-राहुल को शूट करने पर भड़कीं रवीना, क्रू मेंबर्स की लगाई क्लास
इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद अपूर्वा को नहीं मिल रहे थे काम
इसके बाद अपूर्वा मखीजा ने यह भी बताया कि विवाद से पहले उन्होंने नादानियां और द ट्रेटर्स जैसे शोज में काम किया था, लेकिन विवाद के बाद काम मिलना बंद हो गया है। उन्होंने कहा, “मैं 21 की उम्र में घर छोड़कर मुंबई आई थी और यूट्यूब से अच्छा पैसा कमा रही थी। लेकिन अब एक घर ढूंढना भी चुनौती बन गया है।”
इस बातचीत के दौरान अपूर्वा ने माहौल को हल्का करते हुए मजाक में फराह से कहा, “आपका घर इतना बड़ा है, मुझे वहीं रख लीजिए।” इसपर दोनों जोर से हंस पड़ीं, लेकिन उनके शब्दों में छुपा दर्द साफ नजर आया।