अपूर्वा मखीजा (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: इंडियाज गॉट लेटेंट की जज अपूर्वा मखीजा इन दिनों चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा ने शो में विवादित बयान दिया था। इसके बाद से देश के कई राज्यों में इनके खिलाफ केस किया जा रहा है। इस मामले में अपूर्वा मखीजा ने पुलिस को बयान भी दर्ज करवाया है, फिर भी उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
अपूर्वा मखीजा को राजस्थान में विवाद के बीच अब एक बड़ा झटका लगा है। अपूर्वा को आईफा अवॉर्ड्स के प्रचारकों की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। बता दें कि अपूर्वा ने इंडियाज गॉट लेटेंट में मां पर विवादित बयान दिया था। इसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया गया। वह आईफा अवॉर्ड्स की प्रचारक लिस्ट में भी शुमार थीं और जल्द ही राजस्थान में प्रोमो शूट के लिए जाने वाली थीं, लेकिन करणी सेना के विरोध प्रदर्शन के बाद अब अपूर्वा को आईफा की प्रचारक लिस्ट से निकाल दिया गया है।
मनोरंजन की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
राजस्थान पर्यटन विभाग ने एक आधिकारिक बयान में पुष्टि की है कि IIFA ने IIFA प्रमोटर्स की सूची से अपूर्वा के बहिष्कार के बारे में सूचित किया था, जिससे अभियान से उनका संबंध प्रभावी रूप से टूट गया है। वह 20 फरवरी को सिटी पैलेस, अमराई घाट और पिछोला झील में अभिनेता अली फजल के साथ प्रचार ट्रेजर हंट शूट के लिए उदयपुर आने वाली थीं। हालांकि, करणी सेना के बढ़ते विवाद के बीच प्रचारकों की लिस्ट से उनका नाम हटा दिया गया है, लेकिन आइफा ने इसकी वजह अभी तक बताई नहीं है।
बता दें कि इंडियाज गॉट लेटेंट का विवाद तब शुरू हुआ, जब समय रैना के शो में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता की इंटीमेसी को लेकर एक भद्दा सवाल पूछा था, जिसके बाद से यह पूरा विवाद खड़ा हो गया है और टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का भी उन पर गुस्सा फूट रहा है। सिंगर बी प्राक और एक्ट्रेस सई ताम्हणकर ने इस मामले के बाद उनके पॉडकास्ट में जाना कैंसिल कर दिया है।