आशीष चंचलानी, एली अवराम (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ashish Chanchlani-Elli AvrRam: मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी पिछले कुछ समय से अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। खबरें थी कि वह एक्ट्रेस एली अवराम को डेट कर रहे हैं। इसी बीच उनका म्यूजिक वीडियो ‘चंदनिया’ आखिरकार 20 जुलाई को रिलीज हो गया है।
साथ ही इस रोमांटिक सॉन्ग को आशीष ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, “हमारा म्यूजिक वीडियो आ गया है।” गाने में आशीष और एली की जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आई है, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री को लेकर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है।
इस गाने को मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन ने कंपोज किया है, जबकि इसे आवाज दी है विशाल मिश्रा ने। वहीं, खूबसूरत बोल लिखे हैं गीतकार सईद कादरी ने। वीडियो में एली और आशीष रोमांटिक अंदाज में नजर आते हैं, जो गाने को एक इमोशनल और प्यारा टच देता है। पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फैन्स की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिलीं। किसी ने लिखा, “धोखा-धोखा-धोखा”, तो किसी ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मुझे पहले से पता था!”
इससे पहले 12 जुलाई को आशीष और एली ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें दोनों काफी क्लोज नजर आए थे। एली के हाथों में फूल थे और दोनों कैमरे के लिए मुस्कुरा रहे थे। आशीष ने उस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “फाइनली”, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके रिलेशनशिप को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो एली अवराम हाल ही में फिल्म ‘बी हैप्पी’ में नजर आई थीं। इससे पहले वह ‘गुडबॉय’, ‘गणपत’ और ‘कॉन्ज्यूरिंग कन्नप्पन’ जैसी फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की फिल्म में दिखेंगे राघव जुयाल, ‘किंग’ में एक्टर संग मचाएंगे धमाल
वहीं आशीष चंचलानी अब एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशन में भी हाथ आजमाने जा रहे हैं। वह जल्द ही ‘एकाकी’ नाम की एक सुपरनैचुरल हॉरर-कॉमेडी फिल्म के जरिए डायरेक्टर डेब्यू करेंगे। यह फिल्म एसीवी स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज की जाएगी। इसमें काश डोडेजा, हर्ष राणे, सिद्धांत सरफरे और शशांक शेखर जैसे कलाकार नजर आएंगे। खास बात ये है कि ‘चंदनिया’ के जरिए आशीष और एली ने म्यूजिक की दुनिया में नई शुरुआत की है और फैंस इस जोड़ी को पर्दे पर और भी प्रोजेक्ट्स में देखने के लिए उत्साहित हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)