अनुपमा का होगा एक्सीडेंट, प्रार्थना के बच्चे की जाएगी जान, अनुपमा का दुश्मन बनेगा कोठरी परिवार
Anupamaa: टीवी के सबसे लोकप्रिय सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में एक नहीं कई सारे बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं। अनुपमा वेकेशन के लिए निकली है, तो वहीं रास्ते में राही से बदतमीजी कर रहे शख्स को अनुपमा सबक सिखाएगी। इसी बीच सीरियल में एक नई एंट्री होने वाली है। लीला की बेस्ट फ्रेंड दामिनी उससे मिलने वाली है। इतना ही नहीं अनुपमा की वापसी के दौरान प्रार्थना के बच्चे की जान एक एक्सीडेंट में चली जाएगी जिसकी वजह से अंश और कोठारी परिवार अनुपमा का दुश्मन बन जाएगा।
टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे अनुपमा, देविका और परिवार की बाकी औरतों के साथ मिलकर वेकेशन पर निकल जाती है। इस दौरान राही माही और ख्याति भी अनुपमा के साथ होती हैं। रास्ते में राही अनुपमा को नजरअंदाज करने की कोशिश करती है। इसी बीच रास्ते में एक शख्स राही से बदतमीजी करता है। तो अनुपमा उसे सबक सिखाती है। अनुपमा उस शख्स की भरपूर धुलाई करती है। अनुपमा के गुस्से के आगे राही का गुस्सा फीका पड़ जाता है। राही सबके सामने अनुपमा को धन्यवाद करती है।
अपकमिंग एपिसोड के आगे के हिस्से में दिखाया गया है, अनुपमा ख्याति से बात कर रही है। वहीं लीला की बेस्ट फ्रेंड दामिनी उससे मिलती है। दामिनी को देखने के बाद लीला की खुशी का ठिकाना नहीं है। वहीं दूसरी तरफ वसुंधरा की हर चाल पराग और प्रेम पर उल्टी पड़ रही है, क्योंकि पराग और प्रेम ने वसुंधरा से कहा है कि अगर उसकी ऐसी ही हरकत रही, तो वह शाह हाउस में जाकर रहना शुरू कर देंगे।
ये भी पढ़ें- KSBKBT 2 Spoiler: टूट की कगार पहुंचा तुलसी और मिहिर का रिश्ता, तुलसी के सुहाग पर नॉयना की नजर
अपकमिंग एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट भी देखने को मिलने वाला है। वेकेशन से लौटते वक्त अनुपमा का रास्ते में भयंकर एक्सीडेंट होता है। इस एक्सीडेंट में प्रार्थना के बच्चे की जान चली जाती है, जिसकी वजह से अंश और कोठारी परिवार अनुपमा के दुश्मन बन जाते हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा पर आने वाली बड़ी मुश्किल को दिखाया जाएगा। देखना यह होगा कि वह इस मुश्किल को कैसे हैंडल करती है।