अनुपमा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Anupamaa Upcoming Episode: स्टार प्लस का सुपरहिट शो अनुपमा लगातार दर्शकों को इमोशन और ड्रामा का तड़का परोस रहा है। हर एपिसोड में कोई न कोई ऐसा मोड़ आ जाता है, जो फैंस को स्क्रीन से बांध लेता है। हाल ही में दिखाया गया कि अनुपमा का पल्लू दीपक पर गिरने से उसमें आग लग जाती है। वहां मौजूद सभी लोग घबरा जाते हैं, लेकिन राही दौड़कर अपनी मां को बचा लेती है और ये सभी के लिए इमोशनल हो जाता है।
दरअसल, आग बुझाने के बाद राही अपनी मां को गले लगा लेती है और कहती है कि अगर आपको कुछ हो जाता तो मेरा क्या होता। अनुपमा लंबे समय से इस प्यार के लिए तरस रही थी, ऐसे में यह लम्हा उसके लिए किसी सपने जैसा होता है। लेकिन इस खुशियों के बीच फिर से एक तूफान खड़ा होने वाला है।
अनुपमा और राही को साथ देखकर सभी लोग चौंक जाते हैं। लेकिन तभी पाखी और तोषू मौके का फायदा उठाकर आग में घी डालने का काम करते हैं। पाखी अनुपमा पर तंज कसते हुए कहती है कि “मम्मी किसी भी फंक्शन को अच्छे से नहीं होने देतीं। पहले माही की शादी बिगाड़ी और अब अंश और प्रार्थना की।” पाखी की यह बात सुनकर राही गुस्से में आ जाती है और वह फिर से अपनी मां को दूर धकेल देती है।
ये भी पढ़ें- इस बार बिग बॉस 19 में होगा बड़ा धमाका, जो पहले कभी नहीं हुआ, जानें कब और कहां देख पाएंगे शो
राही का यह व्यवहार देखकर अनुपमा का दिल टूट जाता है। वह खुद को संभाल नहीं पाती और कान्हा जी के सामने जाकर फूट-फूटकर रो पड़ती है। वह भगवान से अपनी सारी पीड़ा साझा करती है। यह सीन दर्शकों को इमोशनल कर देगा।
दूसरी तरफ शादी का माहौल विदाई के साथ और भी भावुक हो जाएगा। पूरे शाह परिवार की आंखें नम होंगी। तभी प्रार्थना के पिता पराग की एंट्री होगी। अपनी बेटी को देखकर पराग भी भावुक हो जाएंगे। अनुपमा कहेगी कि पिता के बिना विदाई अधूरी रहती है। वहीं मोटी बा पराग को ढूंढने लगेंगी और ख्याति से पूछेंगी कि कहीं वह शादी में तो नहीं चला गया। यह सुनकर ख्याति भी चौंक जाएगी। फिलहाल अब देखना होगा कि राही अपनी मां को हमेशा के लिए अपनाती है या फिर एक बार फिर नफरत हावी हो जाती है।