
अनुपमा (फोटो- सोशल मीडिया)
Anupama Spoiler: टीवी का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। जहां एक तरफ टीआरपी की रेस में नागिन 7 और क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने अनुपमा को कड़ी टक्कर दी है, वहीं दूसरी तरफ मेकर्स अब कहानी को दोबारा ट्रैक पर लाने के लिए बड़े ड्रामे की तैयारी कर चुके हैं। आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को रजनी और अनुपमा के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा।
अब तक की कहानी में दिखाया गया है कि अनुपमा को रजनी की सच्चाई का पता चल चुका है। पराग ने अनुपमा के सामने खुलासा किया है कि रजनी ने उसे अंधेरे में रखकर कई गलत फैसले लिए और धोखा दिया। रजनी की ये दोहरी चाल सामने आते ही अनुपमा शांत बैठने के मूड में नहीं है। इसी बीच परी अनुपमा को एक अहम सलाह देती है कि रजनी की पोल सोशल मीडिया के जरिए खोली जाए, ताकि उसकी नकली छवि सबके सामने आ सके।
आने वाले एपिसोड में अनुपमा अपने परिवार के साथ मिलकर रजनी के खिलाफ मोर्चा खोल देगी। अनुपमा की रणनीति रजनी की राजनीतिक और सोशल इमेज पर सीधा वार करेगी। जैसे ही रजनी को इस बात का अंदाजा होगा, वह बुरी तरह बौखला जाएगी। अपनी छवि बिगड़ते देख रजनी अनुपमा को सबक सिखाने का फैसला लेगी और यहां तक कि उसकी जान लेने की कोशिश भी करेगी। हालांकि, रजनी अपने इस खतरनाक प्लान में सफल नहीं हो पाएगी।
दूसरी तरफ, कोठारी हाउस पर भी संकट के बादल मंडराने लगेंगे। पराग अनुपमा और उसकी चॉल को बचाने के चक्कर में बड़ा नुकसान कर बैठेगा। पैसों की तंगी के चलते कोठारी हाउस नीलामी के कगार पर पहुंच जाएगा। इस सच का पता चलते ही वसुंधरा को गहरा झटका लगेगा। वह पराग को इस हालत के लिए जिम्मेदार ठहराएगी और घर में जबरदस्त तनाव देखने को मिलेगा।
इसी बीच प्रेरणा भी कहानी में नया रंग भरने वाली है। अनुपमा को बचाने के लिए प्रेरणा एक खतरनाक कदम उठाएगी और चोरी-छिपे अपने ही घर में घुस जाएगी। मौका मिलते ही वह रजनी के कमरे से अहम AOC डॉक्यूमेंट चुरा लेगी, जो आगे चलकर रजनी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। वहीं अनुपमा भी अब चुप नहीं रहेगी और रजनी के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला लेगी।






