
अनुपमा अपकमिंग एपिसोड (सोर्स- सोशल मीडिया)
Anupama Spoiler: राजन शाही का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ इन दिनों टीआरपी लिस्ट में लगातार टॉप पर बना हुआ है। रुपाली गांगुली के दमदार अभिनय और कहानी में आ रहे नए-नए ट्विस्ट्स ने दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ा दी है। मौजूदा ट्रैक में चॉल को बचाने की जंग और रजनी-पराग की साजिश ने कहानी को बेहद इमोशनल और थ्रिलिंग बना दिया है। आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है।
अब तक आपने देखा कि चॉल को बचाने के लिए अनुपमा हर हद पार करने को तैयार है। इसी बीच अनुपमा और रजनी के बीच तीखी बहस हो जाती है। अनुपमा की हालत देखकर पराग घबरा जाता है और रजनी से पीछे हटने को कहता है। हालांकि, रजनी उसे साफ शब्दों में चेतावनी देती है कि अगर वह पीछे हटा तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। इसके बावजूद पराग अब शांत बैठने वाला नहीं है और वह रजनी के खिलाफ बड़ा कदम उठाने की तैयारी करता है।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि चॉल को बचाने की आखिरी कोशिश में अनुपमा खुद रजनी के घर पहुंच जाती है। वहीं दूसरी तरफ चॉल के लोग अपने भविष्य को लेकर मातम मनाते नजर आते हैं। इसी बीच कहानी में ऐसा मोड़ आएगा, जहां पराग अनुपमा के सामने रजनी का सच उजागर करने का फैसला करेगा। पराग रजनी की उन बातों को सामने लाएगा, जिन्हें उसने अब तक छुपा रखा था। इससे घर में जबरदस्त हंगामा मच जाएगा और हर कोई हैरान रह जाएगा।
इससे पहले रजनी अनुपमा को अपना दर्द सुनाती है। वह बताती है कि उसे अच्छा बनने का कोई शौक नहीं है और वह जिंदगी भर अच्छा बनते-बनते थक चुकी है। रजनी अपने अतीत के जख्मों को याद करते हुए बताती है कि स्कूल के दिनों में सब उसे पसंद करते थे, लेकिन शादी के बाद उसकी जिंदगी नर्क बन गई। रजनी का दावा है कि उसका पति उसे बेरहमी से मारता था और प्रेग्नेंसी के दौरान भी उस पर हाथ उठाता था। दर्द से टूट चुकी रजनी ने एक समय अपने पति की मौत की दुआ तक कर डाली थी। पति की मौत के बाद उसने बहुत कुछ खो दिया, जिसने उसे अंदर से पत्थर बना दिया।






