
मुंबई में शुरू होगा बवाल, पराग से भिड़ेगी अनुपमा, परेशान होगी चॉल के लोग
Anupama Serial Update: रुपाली गांगुली के सुपरहिट शो अनुपमा में ड्रामा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीते एपिसोड में जहां अनुपमा मुंबई पहुंचकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करती दिखी, वहीं आने वाले एपिसोड्स में कहानी एक नए मोड़ पर पहुंचने वाली है। मुंबई में परी और ईशानी की जिम्मेदारी उठाना अनुपमा के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम साबित नहीं हो रहा। इसी बीच अपनी सहेलियों से मुलाकात, जस्सी का प्यार और नए घर में हुई इमोशनल एंट्री ने अनुपमा को थोड़ी राहत ज़रूर दी है, लेकिन यह सुकून ज्यादा देर टिकने वाला नहीं।
कहानी आगे बढ़ती है तो मुसीबतों का पहाड़ एक बार फिर अनुपमा की जिंदगी में टूट पड़ता है। मुंबई जाते ही चॉल पर एक नया संकट मंडराने वाला है। पराग, जो बड़े स्तर पर अपना बिजनेस बढ़ाने की योजना बना रहा है, एक नया मॉल बनाने के लिए जमीन खरीदने की कोशिश में है। हैरानी की बात यह है कि जिस जमीन पर उसकी नजर है, वह अनुपमा की चॉल ही है। जैसे ही पराग अपने गुंडों को जमीन खाली करवाने भेजेगा, चॉल में हड़कंप मच जाएगा। लोग डर जाएंगे कि कहीं उनका घर उजड़ न जाए।
अनुपमा को जब इस बात का पता चलेगा, तो उसका पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। वह किसी भी कीमत पर चॉल खाली नहीं होने देगी। खास बात यह है कि उसे यह नहीं पता कि जिस बिल्डर से वह भिड़ने वाली है, वह और कोई नहीं बल्कि पराग ही है। दोनों के बीच की यह गलतफहमी आने वाले एपिसोड्स को और भी रोचक बनाने वाली है। दूसरी तरफ कोठारी परिवार में एक और जंग शुरू होने वाली है।
ये भी पढ़ें- हीरो बनने आए थे, खलनायक बनकर छा गए, जानें प्रेमनाथ की अनसुनी कहानी
परी को किसी से प्यार हो जाएगा, लेकिन उसे धोखा भी मिलेगा। यह धोखा परी को फिर से अनुपमा की तरह आत्मनिर्भर बनने की राह पर ले जाएगा। वहीं राही अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए परिवार से पूरी तरह भिड़ेगी। वसुंधरा हर हाल में राही को रोकना चाहेगी और इस बार वह किसी भी हद तक जाने को तैयार होगी। उधर पराग भी अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव चाल चलेगा। उसके फैसले न केवल अनुपमा बल्कि पूरी चॉल पर असर डालेंगे। आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को हाई-वोल्टेज ड्रामा, भावनात्मक टकराव और नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।






