
नॉयना के प्यार में अंधा हुआ मिहिर, तुलसी के सामने टूटेगा रिश्ता
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Update: स्टार प्लस के पॉपुलर डेली सोप ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में एक बार फिर शुरू हो गया है जबरदस्त ड्रामा। कहानी ऐसे मोड़ पर पहुंच चुकी है जहां तुलसी और मिहिर का रिश्ता सबसे बड़ी परीक्षा से गुजरने वाला है। नॉयना धीरे-धीरे मिहिर के जीवन में ऐसी जगह बना रही है कि तुलसी को अब एक बार फिर सौतन की परछाईं दिखाई देने लगी है।
अब तक के एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि मिहिर अपनी जान जोखिम में डालकर नॉयना को बचाता है। इस दौरान दोनों के बीच की सीमाएं टूट जाती हैं और मिहिर अपने होश में आते ही पश्चाताप के बजाय झूठ का सहारा लेते हुए तुलसी से सब छिपा लेता है। मिहिर को लगता है कि नॉयना का साथ देना उसकी मजबूरी है, लेकिन असल में वह धीरे-धीरे उसकी मोहपाश में फंस चुका है।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मिहिर तुलसी को पूरी तरह नजरअंदाज करने लगता है। नॉयना के लिपस्टिक के निशान को अपने कुर्ते से मिटाने की कोशिश करते हुए वह खुद को नॉयना की यादों में उलझता पाएगा। तुलसी को भी महसूस होने लगेगा कि मिहिर उससे कुछ बड़ा सच छिपा रहा है। नॉयना का ड्रामा और मासूमियत का खेल चलने वाला है और इसी इमोशनल माहौल में मिहिर उससे यह वादा कर बैठेगा कि वह उसे कभी अकेला नहीं छोड़ेगा। नॉयना भी आंसू बहाकर खुद को और मजबूर साबित करेगी, जिससे मिहिर और अधिक उसके प्रभाव में आएगा।
उधर, मिहिर को पता चलता है कि उसका भाई किरण शादी तोड़ने का सोच रहा है। परिवार जहां उसे समझाने में लगा होगा, वहीं मिहिर उल्टा उसे तलाक लेने की सलाह देगा। ‘जिस रिश्ते में प्यार न हो, उसे तोड़ देना ही सही है,’ इस तरह के मिहिर के शब्द सुनकर तुलसी हैरान रह जाएगी। उसे साफ समझ आने लगेगा कि मिहिर के मन में उसके लिए जगह कम होती जा रही है।
दूसरी ओर, अंगद वृंदा के छोटे से घर में एडजस्ट नहीं कर पा रहा। इससे उनके रिश्ते में भी तनाव बढ़ने वाला है। कहानी का सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब मिहिर यह मान लेगा कि अब वह नॉयना से प्यार करता है। इसी भ्रम में वह तुलसी को तलाक के कागज थमा देगा। इससे न सिर्फ उनका रिश्ता टूटने की कगार पर आएगा, बल्कि परिवार में भी एक बड़े तूफान की भविष्यवाणी हो चुकी है। आने वाले एपिसोड्स में देखकर दिलचस्प होगा कि क्या तुलसी एक बार फिर अपने परिवार को टूटने से बचा पाएगी, या इस बार नॉयना की जीत पक्की हो जाएगी।






