अनुपम खेर ने नागार्जुन और रश्मिका संग बिताए खास पल
मुंबई: बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर साझा की, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं। यह तस्वीर एक फ्लाइट के दौरान की है, जिसमें अनुपम के साथ दिखाई दे रहे हैं साउथ सुपरस्टार नागार्जुन और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना। तीनों की यह मुस्कुराती हुई तस्वीर फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही है।
अनुपम खेर ने इस तस्वीर के साथ बेहद प्यारा कैप्शन लिखा कि हर कोई एक ही भाषा में मुस्कुराता है। हैदराबाद से मुंबई तक की यह उड़ान कितनी शानदार थी! रश्मिका और मेरे सबसे प्यारे दोस्त नागार्जुन ने इस सफर को और भी खास बना दिया। अगर मैं तस्वीर में अच्छा लग रहा हूं तो इसका पूरा क्रेडिट सेल्फी क्लिक करने वाली रश्मिका को जाता है। जय हो।
यह मुलाकात फिल्म ‘कुबेर’ की स्टारकास्ट को लेकर थी, जिसमें अनुपम खेर भी नजर आएंगे। इस बहुभाषी सामाजिक थ्रिलर फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं शेखर कम्मुला, जो साउथ सिनेमा के चर्चित नाम हैं। फिल्म का निर्माण किया है एमिगोस क्रिएशन्स के सुनील नारंग और पुस्कुर राममोहन राव ने। ‘कुबेर’ को तेलुगु, तमिल और हिंदी भाषाओं में एक साथ रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- पंचायत 4 का ट्रेलर रिलीज, फुलेरा में फिर मचेगा चुनावी बवाल, जानें कब होगा प्रीमियर
‘कुबेर’ में नागार्जुन, रश्मिका मंदाना, धनुष, जिम सर्भ और दलीप ताहिल जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। फिल्म की कहानी को लेकर दर्शकों में पहले से ही उत्साह है, और अब इस कास्ट की केमिस्ट्री को देख कर यह उम्मीद और बढ़ गई है। इसके अलावा अनुपम खेर जल्द ही अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ में नजर आएंगे, जो 2007 की हिट फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का सीक्वल है। इसमें उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और नीना गुप्ता जैसे सितारे भी होंगे।