
अनुपम खेर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Anupam Kher New Year Resolution: नए साल की शुरुआत के साथ ही देशभर में जश्न का माहौल है। कोई परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता रहा है, तो कोई मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर जाकर नए साल के लिए आशीर्वाद ले रहा है। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने साल के पहले ही दिन एक ऐसा कदम उठाया है, जिसने उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है। उन्होंने नए साल 2026 के लिए अपने जीवन के कुछ अहम संकल्प साझा किए हैं, जो सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि समाज के लिए भी एक सकारात्मक संदेश देते हैं।
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपने नए साल के रेजोल्यूशन के बारे में खुलकर बात करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अभिनेता कहते हैं कि हर गुजरता साल इंसान को कुछ न कुछ सिखाकर जाता है और अगर उन सीखों को अगले साल अपनी जिंदगी में उतार लिया जाए, तो जीवन और भी बेहतर बन सकता है। उन्होंने बताया कि साल 2025 ने उन्हें कई जरूरी बातें सिखाईं, जिन्हें वह 2026 में पूरी ईमानदारी से अपनाना चाहते हैं।
अपने रेजोल्यूशन में अनुपम खेर ने सबसे अहम बात कही गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करना। उन्होंने कहा कि अगर भगवान ने हमें सक्षम बनाया है, तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम समाज के कमजोर वर्गों का सहारा बनें। इसके अलावा उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि वह अब सब्जी बेचने वालों, फेरी वालों या छोटे दुकानदारों से मोलभाव नहीं करेंगे, क्योंकि कुछ पैसों की बचत से ज्यादा जरूरी किसी की मेहनत का सम्मान करना है।
अनुपम खेर ने यह भी कहा कि वह अब दुनिया का बोझ अपने कंधों पर नहीं उठाएंगे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि किसी इंसान को सुधारना न तो हमारी जिम्मेदारी है और न ही हमारा अधिकार। गलत लोगों को सुधारने की कोशिश में हम खुद को मानसिक रूप से थका लेते हैं, इसलिए अब वह खुद पर बेवजह का बोझ नहीं डालेंगे। वीडियो के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा कि अगर 2025 से मिली सीख को 2026 में लागू किया जाए, तो जीवन ज्यादा शांत और संतुलित हो सकता है।
गौरतलब है कि अनुपम खेर पिछले कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर नए साल से जुड़े संदेश और कविताएं साझा कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ‘प्रिय दिसंबर!! तुम जा रहे हो!!’ नाम की एक भावुक कविता भी सुनाई थी, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया। कुल मिलाकर, नए साल की शुरुआत अनुपम खेर ने इंसानियत, संवेदनशीलता और सकारात्मक सोच के संदेश के साथ की है, जो निश्चित ही दूसरों को भी प्रेरित करेगा।






