क्राइम पेट्रोल के साथ अनूप सोनी की वापसी
Crime Petrol Comeback: क्राइम पेट्रोल सीरीज ने अनूप सोनी की करियर को एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया। अनूप सोनी घर-घर में लोगों को सतर्क करने वाला चेहरा बन गए थे। क्राइम पेट्रोल सोनी टीवी पर वापसी करने वाला है। 26 नए मर्डर मिस्ट्री के साथ क्राइम पेट्रोल की वापसी होगी। दावा किया गया है कि यह सबसे मुश्किल और दिल दहला देने वाली मडर मिस्ट्रीज है, जो दर्शकों के दिमाग को पूरी तरह से हिला कर रख देगी।
शो की वापसी को लेकर खुद अनूप सोनी ने बताया है कि क्राइम पेट्रोल की कहानी हमेशा दर्शकों को रोमांचित करती है और यह हमेशा से ही दर्शकों का पसंदीदा टीवी सीरियल रहा है। नया सीजन दर्शकों को अंत तक बांधे रखने का वादा करता है, क्योंकि हर एपीसोड में सस्पेंस अपने चरम पर होगा। वास्तविक घटनाओं पर आधारित जटिल हत्या के मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है और अपराधी को बेनकाब करने की कोशिश ताजा सीरीज में की गई है।
ये भी पढ़ें- सलमान खान के साथ फिल्म को लेकर दीया मिर्जा का चौकाने वाला खुलासा
ये भी पढ़ें- गोविंदा को साइन करने में क्यों हिचकिचाते हैं निर्माता, पहलाज निहलानी ने किया खुलासा
अनूप सोनी ने आगे कहा कि इस शो के लिए मुझे दोबारा चुना गया, इसके लिए मुझे बेहद खुशी है। दर्शकों के साथ जुड़ने का मौका हमेशा ही कलाकार के लिए सौभाग्य की बात होती है। मुझे पूरा यकीन है कि क्राइम पेट्रोल को पहले दर्शकों का जितना प्यार मिलता था अब भी उतना ही लोगों से प्यार देंगे और इसे पसंद करेंगे। सोनी टीवी का क्राइम सीरीज क्राइम पेट्रोल टीवी पर कब प्रस्तावित होगा, इसके बारे में कोई भी जानकारी अभी नहीं दी गई है। बताया गया है कि जल्द ही क्राइम पेट्रोल की वापसी होने वाली है। इस खबर को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह भी देखने को मिल रहा है। यह कहा जा सकता है कि दर्शक शो की रिलीज डेट जन के लिए उत्सुक हो गए हैं।