
अनिल कपूर की फिल्म ‘नायक’ का सीक्वल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Anil Kapoor Nayak Sequel: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने अपने चार दशक लंबे करियर में कई यादगार फिल्में दी हैं। ‘तेजाब’, ‘बेटा’, ‘विरासत’ और ‘पुकार’ जैसी फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार बनाया, लेकिन साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘नायक’ उनके करियर की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन गई।
हालांकि रिलीज के वक्त यह पॉलिटिकल ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित नहीं हो पाई थी, लेकिन समय के साथ यह फिल्म दर्शकों के बीच इतनी लोकप्रिय हुई कि इसे कल्ट क्लासिक का दर्जा मिल गया। तभी से फैंस लगातार इसके सीक्वल की मांग करते आ रहे हैं।
अब ऐसा लग रहा है कि दर्शकों की यह पुरानी इच्छा जल्द पूरी हो सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहले ‘नायक’ के राइट्स फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (2016) के निर्माता दीपक मुकुट के पास थे। लेकिन हालिया जानकारी के अनुसार, अनिल कपूर ने उनसे ये अधिकार खरीद लिए हैं।
सूत्रों का कहना है कि अनिल कपूर इस फिल्म को अपने दिल के बेहद करीब मानते हैं और इसलिए इसके राइट्स अपने पास रखना चाहते थे। यही नहीं, वह अब इसके सीक्वल पर भी गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अनिल कपूर अच्छी तरह जानते हैं कि ‘नायक’ को सालों से दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। उनका मानना है कि फिल्म की कहानी में आज के दौर के हिसाब से दूसरे भाग की असीम संभावनाएं हैं। बदलते राजनीतिक माहौल और सामाजिक मुद्दों के बीच ‘नायक 2’ एक बार फिर जनता से जुड़ने वाली फिल्म बन सकती है।
‘नायक’ में अनिल कपूर के साथ रानी मुखर्जी, अमरीश पुरी, परेश रावल, सौरभ शुक्ला, जॉनी लीवर, शिवाजी सतम और नीना कुलकर्णी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। वहीं पूजा बत्रा और सुष्मिता सेन ने फिल्म में कैमियो किया था।
इस फिल्म को मशहूर निर्देशक शंकर ने लिखा और निर्देशित किया था। कहानी एक साहसी टीवी पत्रकार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक दिन के लिए महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनता है। इस एक दिन में वह ऐसे बड़े और क्रांतिकारी फैसले लेता है कि देखते ही देखते वह जनता के बीच नेशनल आइकन बन जाता है।
ये भी पढ़ें- ‘बॉर्डर 2’ को लेकर छिड़ी बहस पर निधि दत्ता का जवाब, बोलीं- बॉर्डर का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ सकता
फिलहाल ‘नायक 2’ को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन अधिकारों की खरीद के बाद उम्मीदें जरूर बढ़ गई हैं। अगर यह प्रोजेक्ट आगे बढ़ता है, तो यह अनिल कपूर के करियर की सबसे चर्चित वापसी में से एक साबित हो सकता है।






