
मुंबई: अनन्या पांडे ने जब बॉलीवुड में डेब्यू किया तो लोगों ने उनकी एक्टिंग पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। अनन्या पांडे करियर की शुरुआत से हे ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं। अनन्य पांडे ने अब अपने ट्रोलिंग पर खुलकर बात की है और बताया है कि ट्रोलिंग का उन पर क्या असर होता है। इतना ही नहीं अनन्या पांडे ने यह भी बताया है कि वह ट्रोलिंग आज से नहीं बल्कि स्कूल के समय से झेल रही हैं।
बरखा दत्त के शो वी द वूमेन में अनन्या पांडे से जब ट्रोलिंग के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वह काफी समय से ट्रोलिंग को झेल रही हैं। ऐसे में अनन्या पांडे ने कहा कि वह किसी एक मोमेंट को नहीं चुन सकती, वह करियर के शुरुआत से ही ट्रोलिंग झेल रही हैं, इतना ही नहीं उन्होंने स्कूल के दौरान भी ट्रोलिंग का सामना किया है। उन्होंने बरखा से बताया कि स्कूल के समय उन्हें फ्लैट चेस्ट, चिकन लेग, और हेयरी कह कर चिढ़ाया जाता था। लेकिन उसे समय दुनिया बड़ी छोटी थी, वो बात वहीं रह जाती थी, फिर भी उससे काफी तकलीफ होती थी, लेकिन अब जमाना बदल गया है सोशल मीडिया पर छोटी सी बात का बड़ा फसाना बन जाता है। यह वाकई डरावना है।
ये भी पढ़ें- तलाक के कलंक पर बोली सामंथा रुथ प्रभु, बताया शादी के गाउन को काले…
अनन्या पांडे ने बताया कि ट्रोलिंग का शिकार होने के बाद कई बार उन्हें थेरेपी की भी जरूरत पड़ी है। बचपन में जब उन्हें चिढ़ाया जाता था, तब वह बात उन्हें बेहद बुरा लगता था। वह उस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाती थी, जिसके लिए उन्हें थेरेपी की जरूरत भी पड़ी। हालांकि उन्होंने यह साफ किया कि वह थेरेपी के लिए रोजाना नहीं जाती थी। जब उनके साथ ऐसा कुछ होता था, तब उन्हें थेरेपी के लिए जाना पड़ता था। इस दौरान अनन्या पांडे ने यह भी कहा कि किसी चीज को जब आप पढ़ते हैं तो कई बार ऐसा होता है कि आपको उसके काफी समय बाद बुरा लगता है।
अनन्या के काम किया कर बात करें तो वह आखिरी बार ‘कॉल मी बे’ नाम की वेब सीरीज में नजर आई थी और अब उस वेब सीरीज का अगला सीजन बनने जा रहा है। फिलहाल अनन्या पांडे उसी की तैयारी में जुटी हुई हैं। इसके अलावा वह अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म में भी नजर आएंगी, यह फिल्म वकील सी शंकरन नायर पर आधारित होगी।






