गंजापन छिपाने के लिए विग पहनते हैं बॉलीवुड के ये कलाकार!
मुंबई: बॉलीवुड में विग का इस्तेमाल करना कोई नई बात नहीं है, लेकिन कई कलाकार ऐसे हैं जिनके बारे में लोगों को पता नहीं है कि वह बिग का इस्तेमाल करते हैं। दरअसल उनका विग बिलकुल असली बालों की तरह लगता है जिसकी वजह से लोग भ्रम में पड़ जाते हैं। ऐसे ही कुछ नाम को लेकर इस रिपोर्ट में चर्चा की गई है। दरअसल गंजापन कोई बीमारी नहीं है यह बढ़ती उम्र की एक प्रक्रिया है, जिससे कमोबेश हर कोई गुजरता है, बॉलीवुड के कलाकार भी इससे अछूते नहीं हैं।
गंजेपन को छिपाने वाले कलाकारों की लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर जावेद जाफरी तक का नाम शामिल है। कम ही लोग जानते हैं कि झड़ते बालों की समस्या को छिपाने के लिए कुछ समय पहले अक्षय कुमार ने भी विग का इस्तेमाल किया था। बाद में उन्होंने इसका उपचार ले लिया। इस लिस्ट में कई ऐसे नाम है जिनके बारे में लोगों को यह नहीं पता है कि वह विग का इस्तेमाल करते हैं, इनमें से कुछ कलाकारों ने हेयर ट्रांसप्लांट भी करवा लिया है।
ये भी पढ़ें- राम चरण के रिकॉर्ड को सोनू सूद के फैंस ने किया ध्वस्त, 390 फीट का बना दिया कटआउट
गंजापन छिपाने के लिए विग पहनते हैं बॉलीवुड के ये कलाकार
1. अमिताभ बच्चन सालों से विग लगा रहे हैं लेकिन इनका विग बिलकुल असली बालों की तरह लगता है, इसलिए लोग धोखा खा जाते हैं।
2. अनुपम खेर ने अपने कई इंटरव्यू में बताया है कि उनके बाल पहले ही गिर गए थे। वे रियल लाइफ में भी विग पहनते हैं।
3. जैकी श्रॉफ ने अपनी ज्यादातर फिल्मों में विग पहना है। वे पब्लिक के बीच भी हेयर पीस में ही आते हैं।
4. सनी देओल ने भी अपने गंजेपन को छिपाने के लिए कई फ़िल्मों में विग पहना है।
5. अक्षय कुमार ने भी विग पहना था। उन्होंने बाद में हेयर ट्रांसप्लांट करवाया।
6. परेश रावल कई सालों से विग पहन रहे हैं।
7. जावेद जाफरी कई सालों से विग पहन रहे हैं। वे अक्सर अलग-अलग स्टाइल की विग में नज़र आते हैं।
8. ऋतिक रोशन एक्टिंग के लिए विग का सहारा लेते हैं।
9. कपिल शर्मा ने भी अपने बालों का ट्रांसप्लांट करवाया है और वे भी एक्टिंग के लिए विग भी पहनते हैं।
10. हिमेश रेशमिया के भी बाल कम उम्र में उड़ गए थे और इसलिए वे विग का सहारा लेते हैं।