
विंटर स्पेशल खिचड़ी रेसिपी (सौ. सोशल मीडिया)
Matar Gobhi Khichdi Recipe in Hindi: सर्दियों का मौसम चल रहा है इस मौसम में हर सब्जी की भरमार देखने के लिए मिलती है। इसमें ही सबसे ज्यादा मटर औऱ गोभी। इसकी सब्जी बन जाए या पुलाव हर कोई नया-नया ट्राई करते रहते है। मटर और गोभी से बना नाश्ते में पराठा और डिनर में सब्जी आपने जरूर बनाया होगा, लेकिन आज हम आपको लंच के लिए विंटर स्पेशल मटर गोभी की खिचड़ी बनाने की रेसिपी के बारे में जानते है। यह एक तरह की खास खिचड़ी है जिसे आप घर पर आसान विधि के साथ बनाकर तैयार कर सकते है।
यहां पर आप मटर और गोभी की खिचड़ी आसान रेसिपी के साथ बना सकते है जो इस प्रकार है।
क्या चाहिए सामग्री
ये भी पढ़ें- आलू गोभी–मटर के हैं शौकीन, तो फटाफट बनाएं ये स्वादिष्ट सब्जी, बदल …






