Amitabh Bachchan Reveals Vidhu Vinod Chopra Chided Him For Being Late On Shooting Set
वक्त के पाबंद अमिताभ बच्चन को सेट पर लेट पहुंचने पर सबके सामने पड़ी थी फटकार
अमिताभ बच्चन वक्त की पाबंदी के लिए पहचाने जाते हैं। शूटिंग सेट पर 10 मिनट लेट पहुंचने की वजह से विधु विनोद चोपड़ा ने उन्हें पूरे यूनिट के सामने फटकार लगा दी थी। खुद बिग बी ने कौन बनेगा करोड़पति शो में ये बात कही है।
मुंबई: अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 50 साल से अधिक का समय बीत गया है, लेकिन वह कभी भी शूटिंग सेट पर लेट नहीं पहुंचे। वक्त की पाबंदी उनकी खासियत है, लेकिन विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म में शूटिंग के समय सेट पर पहुंचने में वो 10 मिनट लेट हो गए थे, उस समय विधु विनोद चोपड़ा ने उन्हें पूरी यूनिट के सामने डांट लगा दी थी। खुद ये किस्सा अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति शो पर सुनाया है।
अमिताभ बच्चन हाल ही में कल्कि नाम की फिल्म में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान स्थापित किया। यह फिल्म 1000 करोड़ रुपए से अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म को लेकर और अमिताभ बच्चन के काम के प्रति जज्बे को लेकर खूब चर्चा हुई। इसी बीच अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति शो पर एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल अमिताभ बच्चन अपनी पाबंदी के लिए पहचाने जाते हैं लेकिन शूटिंग सेट पर देरी से पहुंचने की वजह से उन्हें जबरदस्त फटकार लगी थी और यह फटकार किसी और ने नहीं बल्कि फिल्म में कर भी विधु विनोद चोपड़ा ने लगाई थी। इस बात का खुलासा खुद अमिताभ बच्चन ने विक्रांत मैसी के सामने किया है।
कौन बनेगा करोड़पति के शो पर विक्रांत मैसी आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के साथ पहुंचे थे। तब वहां अमिताभ बच्चन ने उन्हें फिल्म एकलव्य के दौरान का एक किस्सा सुनाया और बताया कि विधु विनोद चोपड़ा ने उन्हें एक बार पूरी टीम के सामने सेट पर देरी से पहुंचने की वजह से डांट दिया था। अमिताभ बच्चन ने बातचीत में बताया कि मैं एकलव्य की शूटिंग में हिस्सा ले रहा था और रात के 3:00 बजे के आसपास पैकअप हुआ और अगले दिन सुबह 6:00 बजे सेट पर आने की बात कही गई, जिस पर अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा की क्या वह पागल हो गया हैं। इतनी देर रात पैकअप हुआ है और वह यह भी चाह रहे हैं कि सुबह सब जल्दी आ जाएं। तभी तो विनोद चोपड़ा ने कहा नहीं आना ही होगा। उसके बाद अमिताभ बच्चन अगली सुबह 6:10 पर सेट पर पहुंचे, तब विधु विनोद चोपड़ा ने अमिताभ को पूरे क्रू के सामने डांट लगा दिया कहा आप 10 मिनट लेट हो।
अपने बारे में यह दिलचस्प किस्सा खुद बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने ही सुनाया है। दरअसल बॉलीवुड में वह उन कलाकारों में गिने जाते हैं जो शूटिंग सेट पर सही समय पर पहुंचने के लिए पहचाने जाते हैं, लेकिन अमिताभ बच्चन को भी शूटिंग सेट पर लेट पहुंचने की वजह से डांट पड़ी है। यह जानकर हर कोई हैरान रह गया है।
Amitabh bachchan reveals vidhu vinod chopra chided him for being late on shooting set