तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता दिल्ली गणेश का निधन
नई दिल्ली: Delhi Ganesh Death: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर दिल्ली गणेश का निधन हो गया है. एक्टर काफी समय से बीमार थे जिसके बाद 9 नवंबर, 2024 (शनिवार) को 80 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया का अलविदा कह दिया. उनके बेटे महादेवन ने उनके निधन की पुष्टि की है. बता दें कि दिल्ली गणेश ने अपने फिल्मी करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था.
दिल्ली गणेश के बेटे महादेवन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि हमें यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमारे पिता जी दिल्ली गणेश का 9 नवंबर को रात लगभग 11 बजे निधन हो गया है।
दिवंगत अभिनेता दिल्ली गणेश ने साल 1976 में आई बालाचंदर की फिल्म पट्टिना प्रवेशम से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने तमिल, तेलुगु तथा मलयालम की 400 से अधिक फिल्मों में काम किया। नायकन, माइकल मधाना काम राजन, सिंधु भैरवी, इरुवर जैसी कई फिल्मों में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया। दिल्ली गणेश आखिरी बार कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 में दिखे थे।
दिल्ली गणेश दिल्ली के ही रहने वाले थे और उनका यह नाम डायरेक्टर बालाचंदर ने रखा था। अभिनेता दिल्ली की एक थिएटर मंडली, दक्षिण भारत नाटक सभा के सदस्य थे। उन्होंने एक दशक तक भारतीय वायु सेना में भी सेवा दी थी।
दिल्ली गणेश ने साल 2021 में सिनेमा एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा खा कि कमल हासन के साथ की गई सभी फिल्में उनको काफी पसंद थीं। उन्होंने कहा था कि मैंने कमल हासन के साथ जो भी फिल्में की हैं, वो मुझे बहुत पसंद हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने मुझे सबसे अधिक पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा था कि अव्वई तेनाली, शनमुघी, माइकल मदाना कामा राजन तथा अपूर्व सगोधरार्गल कुछ ऐसी फिल्में हैं जो दिमाग में आती हैं।
यहां पढ़ें – दक्षिण भारत के इन राज्यों में बारिश का संभावना, दिल्ली में प्रदूषण का सितम जारी